जी टीवी के मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) को लोग काफी पसंद करते हैं. शो में जारी कहानी की बात करें तो जमाने के बाद प्रज्ञा और अभि के बीच प्यार देखने को मिला. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि अभि और प्रज्ञा रोमांस कर रहे हैं. प्रज्ञा अभि से वही तीन मैजिकल शब्द सुनना चाहती है, जो अभि हरदम प्रज्ञा को बोलता है. प्रज्ञा अपने और अभि के बीच एक मधुर रोमांटिक पल का सपना देखती है, जहां अभि उसके लिए अपनी भावनाओं को कबूल करता है और कहता है कि वह उससे प्यार करता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये प्यार कहीं सपनों वाला प्यार तो नहीं है.