scorecardresearch
 
Advertisement

Kumkum Bhagya: प्रज्ञा बेहोश होकर अभि की बाहों में गिरी, क्या अब दोनों आएंगे करीब?

Kumkum Bhagya: प्रज्ञा बेहोश होकर अभि की बाहों में गिरी, क्या अब दोनों आएंगे करीब?

जी टीवी शो कुमकुम भाग्य दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में अब मेहरा हाउस की नीलामी होने वाली है. अब आने वाले एपिसोड में, प्रज्ञा (Sriti Jha) मेहरा के घर में घूमती है और उसे अतीत की याद आती है. इसी बीच अभि (Shabbir Ahluwalia) भी मेहरा हाउस पहुंचता है और बीती बातें याद करता है. अभि और प्रज्ञा मेहरा हाउस में एक-दूसरे से मिलते हैं. जल्द ही, प्रज्ञा अभि को उससे दूर रहने के लिए कहती है और उसे खांसी होने लगती है. वह बेहोश हो जाती है और उसकी बाहों में गिर जाती है. अभि उसका विशेष ख्याल रखता है. अब शो में आएगा दिलचस्प टर्न. देखें

Advertisement
Advertisement