scorecardresearch
 
Advertisement

Sidharth को याद करके बोलीं गौरी अग्रवाल; 2 दिन पहले हुई थी बात, मंगाई थी देहरादून की मिठाई

Sidharth को याद करके बोलीं गौरी अग्रवाल; 2 दिन पहले हुई थी बात, मंगाई थी देहरादून की मिठाई

टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने सबको हिला कर रख दिया है. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ का निधन हो गया. सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. स्टार्स सिद्धार्थ के जाने से दुखी हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. 2017 में सीरियल 'दिल से दिल तक' में अभिनेत्री गौरी अग्रवाल ने साथ में काम किया था. जहां गौरी ने सीरियल में सिद्धार्थ की बहन का किरदार निभाया था. गौरी 2 से 3 दिनों के पहले की एक बात याद करते हुए कहतीं हैं कि मैं देहरादून से आ रही थी, उन्होंने मुझसे देहरादून की एक मिठाई मंगाई थी, जोकि अभी भी उनके नाम से घर में रखा हुआ है. सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां रीता शुक्ला के बेहद करीब थी. वो हर पल अपनी मां के करीब रहना चाहते थे. लेकिन अब वो अपनी मां को अकेला छोड़कर चले गए.

Advertisement
Advertisement