सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी में उनके सबसे करीब थीं शहनाज गिल. इतने करीब कि उनकी जोड़ी का नाम ही सिडनाज हो गया था. लेकिन इस जोड़ी को शायद किसी की नजर लग गई. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने दुनिया छोड़ दी. शहनाज अकेली रह गईं. शहनाज जब ओशिवारा के श्मशान घाट पर पहुंचीं तो जैसे सुध-बुध ही खो बैठीं थीं. श्मशान घाट पर पहुंचकर खुद को संभाल नहीं पाईं शहनाज. फफक-फफककर रो पड़ीं, आंसुओं में डूब गईं थीं. कार में बैठी शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल था. शहनाज अपने भाई शहबाज के साथ पहले सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचीं. उसके बाद ओशिवारा के श्मशान घाट के लिए रवाना हो गईं. श्मशान पर पहुंचने के बाद शहनाज ने जैसे खुद पर काबू खो दिया था. श्मशान घाट से भी सबसे आखिर में निकलीं थीं शहनाज. देखें ये वीडियो.