scorecardresearch
 
Advertisement

Sidharth Shukla के Audition का Video Viral, फैन्स शेयर कर Sid को कर रहे याद!

Sidharth Shukla के Audition का Video Viral, फैन्स शेयर कर Sid को कर रहे याद!

Actor Sidharth Shukla के Fans उन्हें याद कर रहे हैं, Social Media पर Sidharth के Fans उनके Videos Share कर रहे हैं. ऐसा ही एक Video है जिसमें Sidharth Audition दे रहे हैं, ये video जमकर Viral हो रहा है. बता दें कि सिद्धार्थ के निधन के बाद सोशल मीडिया उनकी तस्वीरों और वीडियो से पटा पड़ा है. आपको बता दें कि 40 वर्षीय अभिनेता का 2 सितंबर को हार्टअटैक के चलते निधन हो गया था. इसके बाद आज यानी शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. टीवी का चर्चित सीरियल ‘बिग बॉस’ जीतकर चर्चा में आए सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, फिर वह अभिनय की दुनिया में आए. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement