टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने सबको हिला कर रख दिया है. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ का निधन हो गया. सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. स्टार्स सिद्धार्थ के जाने से दुखी हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. 2017 में सीरियल 'दिल से दिल तक' में अभिनेत्री पूजा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम किया था. पूजा उस लम्हे को याद करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने एक वाकया शेयर करते हुए कहा कि सिद्धार्थ बहुत अच्छे इंसान थे. वो एक हीरो मेटेरियल थे. सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां रीता शुक्ला के बेहद करीब थी. वो हर पल अपनी मां के करीब रहना चाहते थे. लेकिन अब वो अपनी मां को अकेला छोड़कर चले गए.