टीवी एक्टर्स विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल को लेकर खबर आ रही है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दरअसल, कुछ समय पहले ही दोनों स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग पूरी कर वापस मुंबई लौटे हैं. साउथ अफ्रीका के केपटाउन में इस शो की शूटिंग हुई. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग कई फोटोज पोस्ट कीं. ऐसे में दोनों के नाम को लिंक किया जाने लगा. हाल ही में मुंबई में शो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जहां दोनों साथ स्पॉट हुए.
विशाल ने दी सफाई
बता दें कि विशाल आदित्य सिंह ने सना मकबूल संग कुछ रोमांटिक फोटोज भी पोस्ट की थीं, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'आयत की तरह'. यह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का सॉन्ग है. विशाल से सना को डेट करने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सना एक बेहद ही खूबसूरत लड़की है. वह मेरी करीबी दोस्त भी है. शो के सेट पर हम दोनों अच्छे दोस्त बने. बाकी के कंटेस्टेंट्स या तो सगाई कर चुके थे या शादीशुदा थे. कोई भी सिंगल नहीं था. सना और मैं सिंगल थे. मैंने सना के साथ बॉन्डिंग बनाने की कोशिश की. मैं एक छोटे शहर से आता हूं और सना गांव के मुखिया की बेटी हैं. उनके साथ रहना काफी शानदार एक्सपीरियंस रहा और उनसे कनेक्ट करके मैं खुश हूं.
डेटिंग को अफवाह बताते हुए विशाल ने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना बेहतर समझते हैं, कुछ अच्छी फोटोज पोस्ट करते हैं और मुझे इसमें कोई समस्या नजर नहीं आती. साफ तौर पर बता दूं कि सना मेरी दोस्त हैं और मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि दुनिया वालों जलो मत, एक लड़का और एक लड़की दोस्त हो सकते हैं. हमेशा रोमांटिक रिलेशनशिप ही दोनों के बीच नहीं हो सकता है. मैंने निक्की तंबोली के साथ भी फोटोज पोस्ट कीं, लेकिन उनके साथ मेरा नाम किसी ने नहीं जोड़ा.
विशाल आदित्य सिंह ने सना मकबूल संग शेयर की रोमांटिक Photos, निक्की तंबोली ने ऐसे किया रिएक्ट
सना ने इस पर बात करते हुए कहा कि विशाल मेरे काफी सपोर्टिव दोस्त बने हैं. स्टंट्स में उन्होंने मुझे मदद की है. मैं बताना चाहती हूं कि हम दोनों के बीच ऐसी कोई बात नहीं है. हम अच्छे दोस्त हैं, उससे ज्यादा कुछ भी नहीं. हम दोनों ही अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. मुझे वह बतौर दोस्त ही पसंद है. इसके अलावा कुछ नहीं है दोनों के बीच.