scorecardresearch
 

Urfi Javed ने Pushpa फिल्म के गाने पर बनाई इंस्टा रील, दिखाए किलर लुक्स

उर्फी की इंस्टा रील का टाइम भले ही कम है, लेकिन चंद देर में भी लोगों पर बिजली गिराने में सफल हुई हैं. उर्फी जावेद ने 'पुष्पा' फिल्म के 'आई बिड्डा इधि ना अड्डा' गाने पर इंस्टा रील बनाई है. वीडियो में वो वाइन शेड का आउटफिट पहने दिख रही हैं.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन, उर्फी जावेद
अल्लू अर्जुन, उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अल्लू अर्जुन के गाने पर उर्फी का वीडियो
  • चंद देर के वीडियो में लगाई आग
  • आ गया उर्फी का नया वीडियो

इन दिनों हर जगह पुष्पा फिल्म और उसके गानों का शोर है. साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने हर किसी को दीवाना बना दिया है. इस लिस्ट में हमारी उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है. सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर खबरों में रहनी वाली उर्फी जावेद ने पुष्पा फिल्म के गाने पर इंस्टा रील बनाई है. स्लो मोशन में बनी इस रील में उर्फी अपनी अदाओं से सबको किल करती दिख रही हैं. 

उर्फी जावेद की किलर इंस्टा रील 
उर्फी की इंस्टा रील का टाइम भले ही कम है, लेकिन चंद देर में भी लोगों पर बिजली गिराने में सफल हुई हैं. उर्फी जावेद ने 'पुष्पा' फिल्म के 'आई बिड्डा इधि ना अड्डा' गाने पर इंस्टा रील बनाई है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'पुष्पा फूल नहीं, आग है.' मतलब समझ रहे हो न? वीडियो में वो वाइन शेड का आउटफिट पहने दिख रही हैं. गाना शुरू होते ही उर्फी ने इस कदर अपने बालों को लहराया कि बस नजरें वहीं टिक कर रह गईं.

Urfi Javed का नया ड्रामा, हाथ में गीता, टीशर्ट पर लिखा जावेद अख्तर का नाम, क्या है वजह

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

उर्फी ने वीडियो में ज्यादा कुछ किया नहीं है, लेकिन हां फिर भी देखने वाले इसे बार-बार प्ले करके देखेंगे. आउटफिट के साथ उर्फी ने लाइट मेकअप किया हुआ है. इसलिये इस बार उर्फी के स्टाइल की तारीफ करना गलत नहीं होगा. माना उर्फी हमेशा अजीब-अजीब कपड़े पहन कर निकलती हैं, लेकिन इंस्टा रील के लिये उन्होंने एकदम सही आउटफिट सेलेक्ट किया है. 

Advertisement

I am Not Done Yet: Kapil Sharma ने फिर ली पीएम मोदी पर चुटकी, बोले- 'छोले-कुलचे वालों को रात 8 बजे का डर'

भगवद गीता में भी है उर्फी की दिलचस्पी!
किसी इंसान में अगर लाख बुराई होती हैं, तो कुछ अच्छाइयां भी होती हैं. उर्फी जावेद में भी कुछ अच्छी चीजें हैं, लेकिन बस वो लोगों दिखा नहीं पा रहीं. उर्फी की अतरंगी हरकतें देख कर कहीं से भी नहीं लगता कि उन्हें धार्मिक चीजों में जरा भी रूचि होगी. पर हकीकत इससे काफी अलग है. हाल ही में उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ओवरसाइज टी-शर्ट पहने उर्फी हाथों में गीता पकड़े हुए थीं. 

मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद उर्फी के हाथों में हिंदू धार्मिक ग्रंथ होना बहुत बड़ी बात है. उर्फी सच में गीता पढ़ती हैं या नहीं. इस हकीकत को सिर्फ वही बता सकती हैं. पब्लिक सिर्फ वही समझेगी, जो उर्फी दिखाने की कोशिश करेंगी. है न?

 

Advertisement
Advertisement