टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. एक्ट्रेस अपने आउटफिट्स से फैंस को हर दिन चकित कर दे रही हैं. उर्फी के पास आउटफिट्स का भंडार है. उनका बोल्ड अंदाज तो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. इसके लिए उर्फी को ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है. मगर उर्फी को इन सब ट्रोल्स से कोई परवाह नहीं. एक्ट्रेस हमेशा अपने निराले अंदाज में नजर आती हैं. अब जैसे उनका लेटेस्ट लुक ही ले लीजिए. एक्ट्रेस की आउटफिट के बारे में पता लगा पाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं.
इंस्टाग्राम पर उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका आउटफिट काफी बोल्ड है मगर साथ में अजीब भी है. एक्ट्रेस ब्लू ब्रा के ऊपर व्हाइट टर्टल नेक वासकेट स्टाइल की टॉप पहनी नजर आ रही हैं. इसका नेट काफी ब्रॉड स्क्वायर लुक में है. उर्फी का ये आउटफिट हमेशा की तरह बहुत यूनिक है जिसे सही मायनो में उर्फी ही डिफाइन कर सकती हैं.
एक्ट्रेस ने बालों में हाई पोनी टेल बनाई है. उन्होंने अपने इस लुक के साथ मेकअप को ग्लोसी न्यूड रखा है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- दरअसल हां. तुम्हारे कुत्ते को छोड़ कर हर कोई. Wearing @simranmerwah, Styling @rimadidthat #reels #reelitfeelit #reelkarofeelkaro.
प्यार में डूबे कटरीना कैफ-विक्की कौशल, पहली बार दिखा कपल का रोमांटिक अंदाज
उर्फी जावेद के इस लुक पर फैंस उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. कई लोग उनके इस लुक पर कॉमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- प्रतिभा है लेकिन साधन नहीं है आपके पास. एक दूसरे शख्स ने लिखा- फ्रूट सेलर सेब को जिस जाली में रखते हैं वो वाली जाली लग रही है ये. एक दूसरे शख्स ने लिखा- मैम, आप ऐसे कपड़े कहां से लाती हैं. एक और यूजर ने कहा- मैम ठंडी नहीं लगती है क्या.