scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया बने 'खतरों के खिलाड़ी' के विनर, मिली चमचमाती कार और 20 लाख रुपये

कोरियोग्राफर तुषार कालिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं. वो डांस में तो उस्ताद हैं ही, पर नहीं पता था कि वो खतरों से खेलने में भी माहिर होंगे. पूरे सीजन में उन्होंने सारे टास्क शिद्दत से निभाये. आखिर वो लम्हा भी आ गया जब उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी जीत ली.

Advertisement
X
तुषार कालिया
तुषार कालिया

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: इंतजार खत्म हुआ. रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' को उसका विनर मिल गया. तुषार कालिया ने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फाइनल में तुषार का मुकाबला फैसल शेख, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर से था. सभी को पछाड़ते हुए तुषार खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर बने. 

तुषार ने जीती ट्रॉफी 
कोरियोग्राफर तुषार कालिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं. वो डांस में तो उस्ताद हैं ही. पर नहीं पता था कि वो खतरों से खेलने में भी माहिर होंगे. पूरे सीजन में उन्होंने सारे टास्क शिद्दत से निभाये. हर स्टंट में उन्होंने अपनी ताकत और हुनर का परिचय दिया. रोहित शेट्टी ने जैसे ही शो के विनर का ऐलान किया तुषार खुशी से झूम उठे. पहले से ही तुषार को लेकर काफी बज बना हुआ. अंत में वही हुआ जिसकी सबको उम्मीद थी. तुषार ने फाइनल मुकाबले में फैजू को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 

जीती इतनी प्राइज मनी 
तुषार कालिया ने सिर्फ खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी ही नहीं जीती, बल्कि उन्हें 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. इसके अलावा एक Maruti Suzuki Swift भी जीती. तुषार ने शो में कभी ज्यादा कुछ बोला नहीं. पर हां वो जिस स्पीड से टास्क करते थे. पता लगता था कि उनमें जीतने की भूख थी. तुषार कालिया अपनी जीत से खुश हैं. इधर रोहित शेट्टी ने शो के विनर का ऐलान किया. उधर तुषार कालिया ने इंस्टाग्राम ट्रॉफी को किस करते हुए एक फोटो पोस्ट की है. ये तस्वीर बता रही है कि वो कितनी शिद्दत से इस शो को जीतने की कोशिश कर रहे थे. इस जीत के लिये उन्होंने सभी चाहने वालों का शुक्रिया भी अदा किया. 

Advertisement

कौन हैं तुषार कालिया?
तुषार कालिया बॉलीवुड के बेहतरीन कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. वो डांस दीवाने के जज भी रह चुके हैं. इस साल मई में उन्होंने अपनी लेडी लव त्रिवेणी बर्मन से सगाई की थी. सगाई के वक्त भी तुषार काफी चर्चा में आये थे. डांस दीवाने खत्म होने के बाद उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लिया और फिर से छा गये. 

तुषार कालिया पहले ऐसे कोरियोग्राफर नहीं हैं जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी का टाइटल जीता है. इससे पहले पुनीत पाठक सीजन 9 के विनर बने थे. पुनीत के बाद तुषार ने ये शो जीता. इसी के साथ ये भी साबित हो गया कि कोरियोग्राफर सिर्फ अपनी उंगलियों पर डांस कराना ही नहीं जानते, बल्कि उन्हें खतरों से खेलने में भी काफी मजा आता है. 

तुषार कालिया को जीत की ढेर सारी बधाई. 

 

Advertisement
Advertisement