
दर्शकों को हंसाने वाले और सभी सेलिब्रिटीज को एक मंच पर लाने वाले पॉपुलर टीवी रियलिटी शो द कपिल शर्मा शो अब बंद होने जा रहा है. शो के रैप अप की वीडियोज सामने आई हैं. अर्चना पूरन सिंह ने शो के आखिरी दिन का बीटीएस वीडियोज शेयर किया है, जिसमें खूग मस्ती और धमाल मचा हुआ है.
पूरी टीम एक दूसरे के साथ नाच-गा रहे हैं. कपिल शर्मा ने भी आखिरी दिन के शेड्यूल में अपनी सिंगिंग टैलेंट को खुलकर पेश किया. वे अपनी टीम कह मस्ती को रिकॉर्ड भी करते जा रहे हैं. बीटीएस वीडियो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कपिल की पत्नी गिन्नी सभी नजर आए. कपिल और गिन्नी ने कपल डांस भी किया. कपिल ने मीका सिंह के गाने 'सावन में लग गई आग' के साथ पार्टी को खत्म किया. शो जरूर बंद हो रहा है, पर एक हैप्पी नोट के साथ.
करण कुंद्रा ने खरीदा 20 करोड़ का फ्लैट! सी-फेसिंग ड्रीम हाउस में है प्राइवेट लिफ्ट-स्विमिंग पूल

जुग जुग जियो स्टारकास्ट के साथ कपिल की मस्ती
शो में इससे पहले जुग जुग जियो की स्टारकास्ट पहुंची थी. कपिल ने फिल्म की कास्ट कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली, वरुण धवन सभी के साथ फुल टू मस्ती की. अपने जोक्स से सभी का खूग मनोरंजन किया.
'दीपिका और मुझे ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता', Ranveer Singh का यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब
जून से फॉरेन टूर पर निकलेंगे कपिल
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ यूएस और कनाडा के टूर पर निकलने वाले हैं. इसी टूर के चलते वे अपने शो करे बंद कर रहे हैं. यह टूर जून से शुरू होगी जो कि जुलाई तक चलेगी. इस एक महीने के टूर पर कपिल कई शहरों में इंडियन एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे. इसके अलावा कपिल के पास कुछ अन्य फिल्म प्रोजेक्ट्स भी हैं. वहीं दूसरी ओर अर्चनाउ पूरन सिंह, इंडियाज लाफ्टर चैलेंज शो में जज की कुर्सी पर नजर आएंगी.