scorecardresearch
 

TKSS: कपिल शर्मा ने उड़ाया अर्चना पूरन सिंह का मजाक, बोले- 'हम जा रहे हैं तभी आपका शो आ रहा'

जुग-जुग जियो के प्रमोेशन के साथ ही लाफ्टर कॉमेडी द कपिल शर्मा शो अंत हो गया है. लेकिन जाते जाते भी कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह को टीज करना नहीं छोड़ा. कपिल शर्मा ने फिल्म की स्टार कास्ट के साथ हंसी ठिठोली करते अर्चना को उनके आने वाले शो के नाम पर छेड़ डाला, जो एक मजेदार पल बन गया.

Advertisement
X
kapil sharma archana puran singh
kapil sharma archana puran singh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खत्म हुआ द कपिल शर्मा शो
  • रिप्लेस करेगा अर्चना पूरण सिंह का नया शो
  • कपिल एंड टीम ने ली अर्चना की चुटकी

द कपिल शर्मा शो के आखिरी एपिसोड में धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म जुग जुग जियो की स्टार कास्ट फिल्म प्रमोशन करने पहुंची. अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवानी, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल की प्रेजेन्स में इस शो अंतिम विदाई हुई. इस आखिरी एपिसोड में एक मजेदार पल भी देखने को मिला, जब कपिल शर्मा ने अर्चना को जानबूझकर टीज किया. 

'हम रुक जाएं', कपिल-अर्चना की मस्ती
शो के दौरान अकसर ही कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह से मजाक करते दिखाई दिया करते थे, तो भला आखिरी एपिसोड में वो ये मौका कैसे छोड़ देते. शो के आखिरी पड़ाव में जैसे ही विदाई दी गई, तब अर्चना ने अपने आने वाले शो की बात की. जिसके बाद तो जैसे कपिल को मौका मिल गया, उन्होंने तुरंत अर्चना को छेड़ते हुए मजाकिया लहजे में कहा- हम जा रहे हैं तभी आपका शो आ रहा है, क्या हम रुक जाएं? कपिल के इस मजाक पर वहां मौजूद सभी गेस्ट खिलखिला कर हंस पड़े. 

कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह

Kapil Sharma Show में प्रमोशन से फ्लॉप हुई बड़ी फिल्में? यूजर्स ने KRK को याद कराई भूलभुलैया
 

शो आखिर मे एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें शो के सेट के पीछे की मस्ती की झलक देखने को मिली. कपिल इस शो पर बात करते हुए कहते हैं कि लगा नहीं था ये 9 साल चल जाएगा, लगा था 3 महीने में बंद हो जाएगा. बता दें कि कपिल शर्मा ने इस शो से एक ब्रेक लिया है, पूरी टीम वर्ल्ड टूर पर निकल रही है. इस टूर में कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर नजर आएंगे.

Advertisement

सलमान की जान को खतरा, अलर्ट पर पुलिस, फिर भी शूट पर निकले दबंग खान
 

23 अप्रैल 2016 से प्रीमियर हुए द कपिल शर्मा शो के अब तक तीन सीजन एयर हो चुके हैं. सोनी चैनल पर इस शो को अब इंडियाज लाफ्टर चैंपियंस रिप्लेस करेगा. अर्चना पूरन सिंह के साथ इस शो में शेखर सुमन भी नजर आएंगे. आपको बता दें पहले भी शेखर सुमन लाफ्टर चैलेंज शो को जज कर चुके हैं. 


 

Advertisement
Advertisement