scorecardresearch
 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू को डेट कर रही थीं Nidhi Bhanushali? एक्ट्रेस ने बताया सच

निधि भानुशाली से उनके हालिया दोस्त ऋषि अरोड़ा के बारे में पूछा गया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वह मेरा दोस्त है. वह मेरे लिए बहुत कुछ है. वह मेरा बेस्टफ्रेंड है. मेरा वर्क पार्टनर है. मेरा वर्क पार्टनर कई चरह से है. मैं हाल ही में ऋषि के साथ रोड ट्रिप पर गई थी.

Advertisement
X
निधि भानुशाली, भव्या गांधी
निधि भानुशाली, भव्या गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या भव्या को किया निधि ने डेट?
  • एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को निधि भानुशाली और भव्या गांधी कई सालों पहले ही अलविदा कह चुके हैं. इन्हें राज अनादकत और पलक सिधवानी रिप्लेस कर चुके हैं, लेकिन दर्शक आज भी दोनों से खुद को कनेक्टेड महसूस करते हैं. जब भव्या और निधि, असित कुमार मोदी के शो का हिस्सा थे, तब दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा थी. हाल ही में निधि भानुशाली ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्ट किया है. 

निधि ने किया रिएक्ट
निधि भानुशाली ने इंटरव्यू में कहा कि भव्या गांधी से बात किए उन्हें काफी लंबा वक्त हो गया है. दोनों एक-दूसरे के टच में अब नहीं हैं. निधि कहती हैं, "हम दोनों ने काफी समय पहले से बात करना बंद कर दिया था. हम दोनों ही अपने-अपने ट्रैक पर निकल पड़े. लेकिन मुझे कुशी इस बात की है कि मैं और भव्या एक-दूसरे के इतना करीब आए और साथ काम किया. हम दोनों शुरू से ही अच्छे दोस्त रहे, कभी रिलेशनशिप में नहीं आए."

निधि भानुशाली से उनके हालिया दोस्त ऋषि अरोड़ा के बारे में पूछा गया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "वह मेरा दोस्त है. वह मेरे लिए बहुत कुछ है. वह मेरा बेस्टफ्रेंड है. मेरा वर्क पार्टनर है. मेरा वर्क पार्टनर कई तरह से है. मैं हाल ही में ऋषि के साथ रोड ट्रिप पर गई थी. हम दोनों को ही घूमना बहुत पसंद है. हम दोनों ट्रैवलिंग बडीज रह चुके हैं, लेकिन कोविड-19 के कारण हमें घर में कैद होना पड़ा है. यूएस से जब ऋषि वापस आया तो वह घूमना चाहता था. हम दोनों टेंट में भी रहे हैं. हम दोनों को रफ-एंड-टफ रोड ट्रिप करना पसंद है."

Advertisement

Taarak Mehta की पुरानी सोनू ने शेयर की जटाओं में फोटो, यूजर्स बोले- अरे, यह कौन सा चिड़िया का घोंसला है?

निधि भानुशाली कहती हैं कि मैंने शो को काफी समय पहले ही देखना बंद कर दिया था. जब मैं शो का हिस्सा थी, तब भी मैं इसे लगातार नहीं देखती थी. जब मन होता था तभी देखना पसंद करती थी. बता दें कि निधि भानुशाली ने शो को अलविदा पढ़ाई के चलते किया था. वह पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थीं. 

 

Advertisement
Advertisement