scorecardresearch
 

कपिल की फिरंगी के लिए सुनील ने कहा All The Best, फिर बन जाएंगे दोस्त !

कपिल शर्मा की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म फिरंगी के लिए सुनील ग्रोवर ने ट्वीटर पर दी शुभकामनाएं

Advertisement
X
Kapil Sharma and Sunil Grover
Kapil Sharma and Sunil Grover

वैसे तो सभी को पता है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ लोग तो यहां तक सोचने लगे हैं कि दोनों दुश्मन हैं. मगर अब लगता है कि ये तस्वीर बदल रही है. एक तरफ जहां कपिल अपने शो पर ये कहते सुने जाते हैं कि उनका शो हमेशा ही सुनील के लिए खुला है. वहीं सुनील भी अब नर्म पड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में ट्वीटर पर एक यूजर ने जब सुनील से पूछा कि वो कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म फिरंगी के बारे में क्या कहना चाहते हैं, तो उन्होंने लिखा All The Best.

ऐसा कहना बनता भी है.आखिर जिस वक्त कपिल ने फिरंगी की शूटिंग शुरू की थी, तब सुनील भी शो का हिस्सा थे. दोनों ही अक्सर शो के दौरान चुटीले अंदाज में फिल्म का प्रमोशन करते थे. अब जब फिल्म रिलीज होने वाली है, तो पुरानी यादें तो ताजा होंगी ही. ऐसे में एक समय काफी अच्छे दोस्त रहे सुनील और कपिल कैसे एक दूसरे को भूल सकते हैं. उनके फैंस भी दोनों को साथ ही देखना चाहते हैं.

हाल ही में सुनील के बर्थडे पर जब कपिल शर्मा ने उन्हें विश किया तो उन्होंने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. फैंस के लिए दोनों के बीच इस हल्के-फुल्के ही सही मगर धीरे-धीरे बढ़ रहे कम्यूनिकेशन को देखना काफी सुखद है.वैसे कपिल का शो छोड़ने के बाद से सुनील लाइव शोज में बिजी हैं. हाल ही में वह करण जौहर के साथ बिग इंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स शोज होस्ट करते नजर आए थे.सुनने में आ रहा है कि वह जल्द ही ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज के कुछ एपिसोड्स में भी नजर आएंगे. अब उन्होंने अपनी बढ़ती डिमांड के चलते अपनी फीस भी बढ़ा दी है.

Advertisement

इसलिए अलग हो गए थे दोनों

 

काफी दिन पहले ऑस्ट्रेिलिया टूर पर जाते वक्त फ्लाइट में कपिल और सुनील के बीच कहा-सुनी हो गई थी. उसके बाद दोनों का मनमुटाव इतना बढ़ा कि सुनील ने कपिल का शो ही छोड़ दिया. हालांकि इस पर कपिल ने उनसे माफी मांगी और कई बार शो पर वापस आने के लिए कहा, मगर इस बार सुनील अपनी जिद पर अड़े हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो सुनील के शो छोड़ने का असर द कपिल शर्मा शो की टीआरपी पर भी देखा गया है.

 

Advertisement
Advertisement