सीरियल 'ससुराल सिमर का' में रीता कपूर के रोल में दिखीं एक्ट्रेस जसवीर कौर हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. जसवीर ने 2016 में विशाल मदलानी से शादी की थी. यह उनका पहला बच्चा है.
जसवीर ने 26 जून को बेटी को जन्म दिया. प्रेग्नेंसी के दौरान वो अपना बेबी बंप दिखाने में भी नहीं हिचकिचाईं.
जसवीर ने बॉम्बे टाइम्स से कहा था- 'मुझे हमेशा विश्वास था कि जिंदगी खूबसूरत है और मेरे लिए शादी के बाद यह सच हुआ. मां बनने के बाद मैं नर्वस और एक्साइटेड दोनों हूं. आज मुझे मां का महत्व पता चला है.'
रुबीना का पोस्ट वेडिंग वीडियो वायरल, दोस्तों के साथ यूं लगाए ठुमके
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके पति ने उनका बहुत साथ दिया. उन्होंने कहा- 'वो अभी सातवें आसमान पर हैं. वो बहुत केयरिंग हैं और हमेशा मुझे हेल्दी खाने के लिए कहते रहते हैं. उनमें मुझे लेकर अब ज्यादा धैर्य आ गया है.'
Video: शादी के बाद रुबीना दिलैक ने पति के लिए गाया 'दिल दियां गला सॉन्ग'
जसवीर 'ससुराल सिमर का' के अलावा 'वारिस', 'सीआईडी' और 'घर की लक्ष्मी बेटियां' में भी नजर आ चुकी हैं.
जसवीर और विशाल ने दो साल डेट करने के बाद शादी की थी. उनकी शादी पंजाबी और गुजराती रीति-रिवाज से हुई थी. शादी में टीवी इंडस्ट्री के कुछ लोग शामिल हुए थे.