रोशेल राव ने कपिल शर्म शो के पहले सीजन में लॉटरी का किरदार निभाती नजर आई थीं. रोशेल की वापसी फैंस के बीच उत्सुकता जगा दी है. रोशेल बता रही हैं कि आखिर क्या स्पेशल होगा इस सीजन में.
वापसी पर रोशेल कहती हैं, 'कपिल शर्मा शो में वापसी को लेकर मैं सुपर एक्साइटेड हूं. कपिल के शो में आना बिलकुल घर वापसी की तरह है. मैंने कपिल के पहले सीजन में लॉटरी का किरदार निभाया था, लोगों के बीच आज भी लॉटरी का खासा डिमांड है. यही वजह है कि मुझे लौटना पड़ा है. मैं शो में फैंस को लॉटरी के क्रेजी, मासूम अवतार के साथ-साथ इस बार भरपूर मसाला व ड्रामा देखने को मिलेगा. मैं फैंस के बीच आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. इस शो की खासियत ही यही है कि पूरी कास्ट एक खूबसरत पैकेज में है. ये सभी एंटरटेनमेंट फैक्टर की वजह से आपस में जुड़े हुए हैं.'
टीवी पर भगवान कृष्ण का रोल प्ले कर चुके हैं ये स्टार्स, फैंस के हैं फेवरेट
वल्गर कॉमिडी से दूर है यह शो
कॉमिडी जॉनर को लेकर रोशेल का कहना है, 'लोगों को हंसाना बाहर से बहुत आसान लगता है, लेकिन वाकई में बहुत मुश्किल भरा काम होता है. लोगों को हंसाने में बहुत से एफर्ट की जरूरत होती है. परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग बहुत मायने रखती है. लेकिन यह एक ऐसा काम है, जिसे करने में बड़ा मजा आता है और मैं करती रहूंगी. कपिल के शो की खासियत यही है कि यहां वल्गर कॉमिडी का सोच ही नहीं सकते हैं. यहां इस बात का हमेशा ख्याल रखा जाता है कि लोगों की सेंटिमेंट पर ठेस न पहुंचे.'
कपिल हैं बेस्ट को-स्टार
कपिल के साथ दोबारा काम करने पर रोशेल कहती हैं, 'कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार है. मैं खुद को लकी मानती हूं कि टीवी इंडस्ट्री के बेस्ट कॉमिडियन के साथ काम कर रही हूं. कपिल से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. वे बेहतरीन को-स्टार हैं और उनके साथ सेट पर मजा आता है.'
Bigg Boss OTT में सनी लियोनी की होने जा रही एंट्री, कहा- 'अपनी स्टाइल में करूंगी मस्ती'
पता नहीं, रोज होऊंगी या अपीयरेंस रहेगा
अपने अवतार पर रोशेल कहती हैं,'मैं अपने अवतार के बारे में ज्यादा खुलासा तो नहीं कर सकती लेकिन मैं इसकी अश्योरिटी देती हूं कि लॉटरी आगे चलकर शो में भरपूर मसाला देगी वो भी अलग-अलग अंदाज में. मुझे इसका जरा भी अंदाजा नहीं है कि मैं रोजाना ऐपिसोड्स में होऊंगी या नहीं. यह पूरी तरह से मेकर्स पर निर्भर करता है कि वे मेरे किरदार को किस दिशा में लेकर जाते हैं.मैं अपने फैंस को दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे हर बार सपोर्ट किया है. वे लोग मुझे दोबारा लॉटरी के किरदार में देखकर खुश होंगे और वैसा ही प्यार लुटाएंगे, जो पहले सीजन में किया था.'
अगर अच्छी स्क्रिप्ट हो, तो टीवी शो भी करूंगी
रिएलिटी में अक्सर नजर आने वाली रोशेल मेन स्ट्रीम टीवी पर कहती हैं, 'अभी तक सही स्क्रिप्ट नहीं मिली है. जिस दिन इंट्रेस्टिंग स्क्रिप्ट, कॉन्सेप्ट पसंद आ जाती है, तो मैं जरूर टीवी शो और वेब शो करना चाहूंगी. कीथ कपिल शर्मा शो नहीं जॉइन कर रहे हैं. अगर मौका मिले, तो मैं जरूर कीथ के साथ कॉमिडी जॉनर पर काम करना चाहूंगी. बहुत लोगों को कीथ की कॉमिक टाइमिंग का अंदाजा नहीं है. कीथ हमेशा अपने आस-पास के लोगों को हंसाने में लगे रहते हैं. हम दोनों मिलकर जल्द ही कुछ अनोखा करेंगे.'