scorecardresearch
 

सीरियल तुझसे है राब्ता की कल्याणी यानी एक्ट्रेस रीम शेख शो को कहेंगी अलविदा

बता दें की सीरियल में कल्याणी का किरदार मुख्या किरदार है और सारी कहानी कल्याणी और मल्हार के इर्द-गिर्द घूमती है. अब जब रीम शो छोड़ रहीं है और सीरियल में लीप भी आ रहा है.

Advertisement
X
रीम शेख
रीम शेख

जी टीवी पर आने वाले सीरियल तुझसे है राब्ता में कल्याणी का किरदार निभाने वाली रीम शेख ने शो को अलविदा कहने का फिसला कर लिया है. अगले महीने रीम के शूट का आखिरी दिन होगा. आजतक से रीम के पापा यानि समीर शेख ने खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया “जी हां ये बिलकुल सच है की रीम अपने शो को क्विट कर रही हैं और रीम ने 2 साल इस शो को दिए हैं. ये शो भी रीम के दिल के बहुत करीब है और रीम के सीरियल को छोड़ते देखते हुए हमें भी बहुत दुःख है.” 

शो क्विट करने के बारे में उन्होंने बताया  “सीरियल में अब लीप आने वाला है और हम खुश नहीं है जो भी कहानी चल रही उससे, अब रीम बेटर रोल और बेटर शो की तलाश में हैं. उसे अब कुछ अलग करना है हालांकि हमारी प्रोडक्शन हाउस और टीम से कोई शिकायत नहीं है. वैसे शो छोड़ने के कुछ पर्सनल कारण हैं. कोविड के बाद सिचुएशन चेंज हो गई है और अब रीम कुछ समय का ब्रेक लेकर कुछ नया करना चाह रही हैं. इसलिए अब रीम काम से ब्रेक ले रही हैं. हमें कोई शिकायत तो नहीं है और रीम शो छोड़ते हुए बहुत दुखी है.” 

क्या डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत? हैंडराइट‍िंग ने खोला राज

इंतजार खत्म, सामने आई मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट, इस दिन आ रहे हैं भौकाल द‍िखाने

Advertisement

क्या कल्याणी का रोल ही हो जाएगा खत्म 

बता दें की सीरियल में कल्याणी का किरदार मुख्या किरदार है और सारी कहानी कल्याणी और मल्हार के इर्द-गिर्द घूमती है. अब जब रीम शो छोड़ रहीं है और सीरियल में लीप भी आ रहा है तो ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि नई कल्याणी के रूप में नया चेहरा आएगा या फिर कल्याणी का रोल ही खत्म हो जायेगा. अब तक इसका फैसला प्रोडक्शन ने नहीं किया है. बता दें कि कोविड 19 के बाद से कई सारे स्टार्स शो छोड़ रहे हैं और अपनी लाइफ में एक चेंज चाह रहे हैं. कोरोना ने सभी के जीवन को प्रभावित किया है. 

 

Advertisement
Advertisement