scorecardresearch
 

जल्द आएगा 'तुझसे है राब्ता' का स्पिन ऑफ, लीड कैरेक्टर्स की जगह होंगे दो नए चेहरे

टीवी सीरियल तुझसे है राब्ता का स्पिन ऑफ आने के लिए तैयार है. इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म जी 5 पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा जो की एक लॉकडाउन स्पेशल है. इस स्पिन ऑफ में दो नए चेहरे नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
तुझसे है राब्ता सीरियल (कल्याणी-मल्हार)
तुझसे है राब्ता सीरियल (कल्याणी-मल्हार)

छोटे पर्दे पर एक नया ट्रेंड चल रहा है जिसका नाम है स्पिन ऑफ. स्पिन ऑफ का मतलब है सीरियल की कहानी के दूसरे किरदार के अगले पहलु को दिखाना. अब तक कई सीरियल्स के स्पिन ऑफ आ चुके हैं. जैसे की स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का स्पिन ऑफ है. अब जी टीवी के सीरियल ‘तुझसे है राब्ता’ का स्पिन ऑफ भी आने के लिए तैयार है.

इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म जी 5 पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा जो की एक लॉकडाउन स्पेशल है. इस स्पिन ऑफ में नच बलिए 8 में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से सबका दिल जीतने वाली जोड़ी अबीगैल पाण्डे और सनम जौहर नजर आएंगे. इसमें अबीगैल और सनम, प्रिया और शरद के किरदार में नजर आएंगे.

आजतक के साथ बातचीत के दौरान अबीगैल ने बताया क‍ि इस स्पिन ऑफ की शूटिंग घर से ही की जा रही है. उन्होंने कहा," कहानी बहुत ही मजेदार है, इसके बारे में मैं ज़्यादा नहीं बात सकती लेकिन जो एक्सपीरियंस है घर से शूट करना वो सबसे ज़्यादा मज़ेदार रहा है. सनम और मैं एक दूसरे के शॉट्स ले रहे हैं, फिर कैमरा सेट करके हम दोनों के साथ में शॉट्स लेना, हालांकि हमारे जो डायरेक्टर्स हैं वो ऑन कॉल थे शूटिंग की दौरान. रोल, एक्शन सब उन्हीं ने किया लेकिन सेट पर शूटिंग के दौरान जब एक सीन हो जाता है तो लाइट सेट करते वक्त आर्टिस्ट को 10-15 मिनट मिल जाते हैं. पर यहां ये सब हमने किया, लाइट हो गया, मेकअप हो गया, कपड़े हो गए. देखा जाए तो बहुत ही थका देने वाला था लेकिन कुछ नया सीखने को मिला."

Advertisement

View this post on Instagram

Tune in to @starplus at 8 pm. #abinam #nachbaliye9 @banijayasia #love

A post shared by Sanam Johar (@sanamjohar) on

कैसा है प्रिया और शरद का किरदार?

अबीगैल ने अपने और सनम के किरदार में बताते हुए कहा कि," प्रिया बहुत ही सिमिलर है अबीगैल से. इनफैक्ट सनम का किरदार जो है शरद का वो काफी सिमिलर है. जब हम स्क्रिप्ट भी पढ़ रहे थे और शूट कर रहे थे, हमें कुछ ऐसे अलग एक्टिंग टाइप का नहीं लगा रहा था क्योंकि ज्यादातर हम वैसे ही बात करते हैं. प्रिया का जो रिलेशन है शरद के साथ वो मेरे और सनम के रिलेशनशिप जैसा ही है. काफी चीजें सेम है, हमारी केमिस्ट्री काफी सिमिलर है. बस इसमें एक ही चीज अलग है और वो ये की रियल लाइफ में हमारी फैमली बहुत ही सपोर्टिव है, और प्रिया-शरद की फैमली भी सपोर्टिव है लेकिन वो काफी स्ट्रिक्ट और रूढ़िवादी हैं.

बच्चा गोद लेंगी शेफाली जरीवाला, कहा- परिवार और पति को मनाना था मुश्किल

कल्याणी-मल्हार और प्रिया-शरद का रिश्ता

तुझसे है राब्ता की कहानी महाराष्ट्र की एक फैमली की कहानी है. जाहिर है उसका स्पिन ऑफ सीरियल भी उसी का एक पहलु होगा. इस स्पिन ऑफ में कल्याणी और मल्हार के कजिन्स प्रिया और शरद की कहानी दिखाई जाएगी. इसपर अबीगैल ने कहा कि ," ज्यादा कहानी रिवील नहीं करूंगी, बस इतना कहूंगी की एक फैमली का कनेक्शन है कल्याणी और मल्हार से. प्रिया जो है वो कल्याणी की कजिन दिखाई गई है और शरद मल्हार का कजिन है."

Advertisement

विदेशी दिखने वाला हिंदुस्तानी एक्टर, जिसने लिया था सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू

जी टीवी के सीरियल तुझसे है राब्ता में कल्याणी और मल्हार के बीच अटूट रिश्ता दिखाया गया है. दर्शकों को भी रीम शेख यानी कल्याणी और सेहबान अजीम यानी मल्हार की जोड़ी बेहद पसंद है. अब देखना ये है की दर्शक कल्याणी और मल्हार के कज‍िन्स प्रिया और शरद पर कितना प्यार लुटाएंगे.

Advertisement
Advertisement