scorecardresearch
 

कंगना रनौत की 'कैदी' नहीं बन रहीं Rashami Desai, अफवाहों पर लगाया विराम

अफवाहें थीं कि रश्मि देसाई इस शो की 16वीं कंटेस्टेंट बन सकती हैं. हाल ही में रश्मि देसाई ने खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं 'लॉक अप' में बतौर कंटेस्टेंट नहीं जा रही हूं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं होंगी रश्मि देसाई 'लॉक अप' का हिस्सा
  • एक्ट्रेस ने किया अफवाहों को खारिज
  • कंगना रनौत कर रहीं शो को होस्ट

पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई 'लॉक अप' का हिस्सा नहीं होने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सभी खबरों पर विराम लगाते हुए बयान दिया है. वह कंगना रनौत की 'कैदी' नहीं होंगी. कॉन्ट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनने को लेकर खबरें आ रही थीं कि रश्मि देसाई इसे और दिलचस्प बनाने के लिए 'कैदी' बनकर आएंगी. रश्मि देसाई को आखिरी बार सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' में देखा गया था. कहा जा रहा है कि रश्मि देसाई को कंगना रनौत का 'कैदी' बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

रश्मि ने किया रिएक्ट
अफवाहें थीं कि रश्मि देसाई इस शो की 16वीं कंटेस्टेंट बन सकती हैं. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में रश्मि देसाई ने खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं 'लॉक अप' में बतौर कंटेस्टेंट नहीं जा रही हूं. मैं 'बिग बॉस 15' किया था जो इसी तरह का फॉर्मेट वाला शो था. मैं इस समय अपनी लेटेस्ट कमिटमेंट्स को लेकर खुश हूं. मैं शो का फुल टाइम असोसिएशन अभी नहीं बनना चाहती हूं और न ही इस बारे में सोच रही हूं.

Rashami Desai ने Umar Riaz संग किया धमाकेदार डांस, किलर मूव्स देख फैंस बोले- सुपर से ऊपर

रश्मि देसाई ने आगे कहा कि हां, अगर शो में कुछ समय के लिए मुझे जाने के लिए कहा जाता है तो मैं उस ऑफर को स्वीकार करूंगी. सिर्फ स्पेशल गेस्ट बनकर ही जाने तक का समय मेरे पास है. फैन्स मुझे उस रूप में देखकर खुश होंगे. अगर इस तरह की खबरें मेरे बारे में छापने से पहले मुझसे एक बार पूछ लिया जाता तो बेहतर रहता. मैं इस समय काफी एक्साइटिंग चीजों पर काम कर रही हूं. फैन्स से उम्मीद करती हूं कि वह मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहेंगे.

Advertisement

रश्मि देसाई का सिजलिंग फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट्स गाउन में दिखीं ग्लैमरस

रश्मि देसाई की बात करें तो इस समय सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए की कई पोस्ट्स शेयर करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा फैन्स को रश्मि देसाई कई तरह से ट्रीट देती नजर आती हैं. अक्सर इनका फोटोशूट वायरल रहता है. लॉक अप से रविवार को बबिता फोगाट एलिमिनेट हुई हैं. इस शो के नए टास्क में सेलेब्स अपनी जिंदगी के चौंका देने वाले सीक्रेट सुनाते नजर आए थे. निशा रावल ने बताया था कि उन्होंने करण मेहरा के साथ शादी में होते हुए भी दूसरे शख्स को किस किया था. 

 

Advertisement
Advertisement