
टेलीविजन एक्टर शहीर शेख ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने भारतीय सेना का आभार भी जताया है. अपने हालिया इंस्टा पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह पिछले दिनों कितने परेशान थे. यह संघर्ष तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में मुख्य सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए.
हमले में फंसा परिवार
शहीर जम्मू के भद्रवाह से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर कितने फिक्रमंद थे. वो बिना नींद की रातें बिता रहे थे, क्योंकि उनका परिवार अब भी उस तनाव से भरे इलाके में रह रहा है.
शहीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस भयावह फीलिंग को बयां किया और लिखा, "हमारी सेना का मैं सदा ऋणी रहूंगा! मेरी मां और बहन जम्मू में हैं... और इन हमलों ने हमें कई रातों तक सोने नहीं दिया. लेकिन जिस तरह से हमारी सेना ने तेजी, सटीकता और बहादुरी से जवाब दिया, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. मैं बस सोच सकता हूं कि जब किसी सैनिक का 'अपना' मोर्चे पर होता है, तो उनके परिवारों पर क्या गुजरती होगी."
उन्होंने आगे लिखा, "सैनिकों को सलाम, उनके परिवारों को भी सलाम. मैदान में और उसके बाहर जो हिम्मत वो दिखाते हैं, वही हमारे देश और लोगों को सुरक्षित रखती है. इन मुश्किल दिनों में जिन लोगों ने अपने अपने करीबी खोए हैं, उनके लिए मेरी दिल से संवेदना है. जय हिंद!"

शहीर के इमोशन्स से फैंस भी रिलेट कर रहे हैं. उनके चाहने वाले उनकी फैमिली के स्वस्थ रहने की दुआ कर रहे हैं.
शहीर फेमस टीवी एक्टर हैं. वो स्टार प्लस पर आने वाले महाभारत टीवी सीरीज में अर्जुन का किरदार निभा चुके हैं. इसके अलावा वो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ये रिश्ते हैं प्यार के... जैसे कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. एक्टर ओटीटी पर भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वो आखिरी बार कृति सेनन की दो पत्ती में नजर आए थे. फिल्म में उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. उन्होंने एक अब्यूसिव हसबैंड ध्रुव सूद की भूमिका निभाई थी.