टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानी एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों इंस्टाग्राम का टेम्परेचर बढ़ाने में लगी हुई हैं. कविता आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती हैं. अब उन्होंने रेड कलर की बिकिनी में गजब ढा दिया है. कविता कौशल ने रेड बिकिनी पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनपर फैंस का दिल आ गया है.
कविता ने बिकिनी में शेयर कीं फोटोज
अपनी इन सिजलिंग फोटोज में कविता कौशिक खुद से प्यार करने का मैसेज भी फैंस को दे रही हैं. कविता ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''खुद से प्यार करो, खुद पर विश्वास करो, और शक और दूसरी चीजों को भाड़ में जाने दो, दुनिया तुम्हें कभी निराश नहीं करेगी.''
आखिर क्या वजह है जो कविता कौशिक को कटवाने पड़े अपने लंबे-घने बाल?
इस फोटो में कविता धूप में बीच पर लेटी हुई हैं. उन्होंने लाल रंग की बिकिनी और ब्लैक चश्मा पहना है. अपने शॉर्ट बालों में वह बेहद क्यूट लग रही हैं. कविता कौशिक के बैकग्राउंड में समंदर देखा जा सकता है. एक और फोटो शेयर करते हुए कविता ने लिखा, ''बहुत खुश हूं जबसे मैंने दूसरों के बारे में सोचना छोड़ा है.''
फैंस को कविता का यह अवतार बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं. कोई उन्हें सेक्सी कह रहा है तो कोई बेहतरीन, कोई हार्ट इमोजी शेयर कर रहा है तो कोई फायर इमोजी. इससे पहले कविता ने अपने डॉग राका के साथ खींची फोटो को पोस्ट किया था. दोनों बीच पर मस्ती करते दिखे थे. कविता कौशिक 2021 में बिग बॉस 14 में नजर आई थीं.