scorecardresearch
 

ट्रोल्स ने बिगाड़ा करण-अनुषा का रिश्ता, रिश्ते में आई दूरियां

सोशल मीडिया की ट्रोलिंग ने करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के रिश्ते में दूरियां ला दी हैं. लगातार ट्रोलिंग से उनके रिश्ते में दरार आ गई हैं.

Advertisement
X
करण कुंद्रा, अनुषा डांडेकर
करण कुंद्रा, अनुषा डांडेकर

एक्टर करण कुंद्रा और टीवी होस्ट अनुषा दांडेकर के रिश्ते पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग के कारण गलत असर पड़ रहा है. इस वजह से दोनों के बीच दूरियां भी आ गई हैं.

करण ने एक बयान में कहा- मुझे बुरा लगता है क्योंकि अनुषा को रोज ट्रोल किया जा रहा है. इससे हमारे रिश्ते में समस्यायें हो गई हैं. मेरे घर में भी प्रॉब्लम्स हैं. मेरी मम्मी ने मेरी बहन को तो उस समय डांट दिया, जब वो मेरी मम्मी को यह सब समझाने की कोशिश कर रही थी. ऐसा नहीं है कि वो सारी बातों पर विश्वास करती हैं, लेकिन उन्होंने अब रिएक्ट करना शुरू कर दिया है.

गर्लफ्रेंड संग ऑस्ट्रेलिया में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं करन कुंद्रा

करण और अनुषा पिछले 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों MTV Troll Police में भी नजर आएंगे.

Advertisement

हेट कमेंट्स पर अनुषा ने कहा- आपलोगों के हिसाब से प्यार में होना गुनाह है, लव ऑनलाइन होना उससे भी बड़ा गुनाह है. समय आ गया है कि आमने-सामने बैठ कर बात की जाए.

ट्रोल्स के कारण करण संग रिश्ते में आई खटास के बारे में उन्होंने कहा- जब से मैंने करण को डेट करना शुरू किया, तब से चीजें मेरे लिए बदल गईं. मेरे लिए यह बहुत मु्श्किल रहा है. रोज सुबह मैं कम से कम 50 हेट कमेंट्स पढ़ती हूं, जिसमें लिखा होता है कि मैं संस्कारी नहीं हूं या मैं अच्छी नहीं हूं. मेरी हिंदी भले ही अच्छी ना हो, लेकिन हिंदी में लिखी चीजें मैं समझती हूं.

रिएलिटी शो की कंटेस्टेंट का हॉट अवतार, PHOTOS वायरल

उन्होंने कहा कि ट्रोलर्स चाहते हैं कि मेरा और करण का ब्रेकअप हो जाए. क्योंकि उन्हें कृतिका (करण की एक्स गर्लफ्रेंड) और करण साथ में अच्छे लगते हैं. दोनों साथ में टीवी शो में थे. दोनों साथ में अच्छे लगते थे. उन्हें सब प्यार करते थे.

Advertisement
Advertisement