scorecardresearch
 

जब अग्निपथ के फ्लॉप होने पर टूट गए थे पापा यश जौहर, किस्सा शेयर करते भावुक हुए करण जौहर

शेयर किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक कंटेस्टेंट बांसुरी पर ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ के सुपरहिट सॉन्ग 'अभी मुझमें कहीं' गाने की धुन बजा रहा है. इस बांसुरी की धुन को सुनकर करण जौहर थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं. परिणीति चोपड़ा उनके पास आती हैं और उन्हें गले लगाती हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अग्निपथ के फ्लॉप होने से टूट गए थे यश जौहर
  • भावुक करण जौहर ने सुनाई दास्तां

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर अब एक नए शो में जज की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. टीवी की दुनिया में 'हुनरबाज देश की शान' नाम का पहला शो आने वाला है. शो के प्रोमो वीडियोज जारी किए जा रहे हैं. हाल ही में जारी एक प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे करण जौहर अपने पिता यश जौहर को याद कर के काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. किस्सा अग्निपथ फिल्म से जुड़ा है. 

भावुक नजर आए करण जौहर

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक कंटेस्टेंट बांसुरी पर ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ के सुपरहिट सॉन्ग 'अभी मुझमें कहीं' गाने की धुन बजा रहा है. बांसुरी की इस धुन को सुनकर करण जौहर थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं. परिणीति चोपड़ा उनके पास आती हैं और उन्हें एक हग करती हैं. फिर करण बताते हैं कि वे जब भी इस गाने को सुनते हैं काफी इमोशनल हो जाते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद शो के जजेस पैनल में मौजूद मिथुन चक्रवर्ती उनसे पूछते हैं कि उनके इमोशनल होने की वजह क्या है. इसपर करण कहते हैं कि मुझे ये गाना सुनकर अपने पिता यश जौहर की याद आ जाती है. साल 2004 में वे गुजर गए थे. ये फिल्म पापा के दिल के बहुत करीब थी और जब वो नहीं चली तो पापा का दिल टूट गया था. जब हमने इस मूवी का रीमेक बनाया तो पता नहीं किस वजह से मगर ये गाना मुझे उनकी याद दिलाता है. मिथुन ने करण को दिलाशा दी और बताया कि वे करण के पिता को चाचा कहकर बुलाते थे और दोनों की दोस्ती अच्छी थी. 

Advertisement

BB: मां को देख इमोशनल हुईं Rakhi Sawant, Karan-Tejasswi के रिश्ते पर फैमिली ने लगाई मुहर

22 जनवरी से शुरू हो रहा शो

बता दें कि यश जौहर ने साल 1990 में अग्निपथ बनाई थी. इसमें अमिताभ बच्चन का लीड रोल था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पाई थी. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती भी अहम रोल में थे. इसके बाद साल 2012 में करण जौहर ने ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त को लेकर इसका रीमेक बनाया जो हिट साबित हुआ. हुनरबाज शो की बात करें तो ये 22 जनवरी से कलर्स पर ऑन एयर होगा. इसमें करण, परिणीति और मिथुन दा जज की भूमिका में हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement