scorecardresearch
 

23 साल पुरानी यादों को किया रिफ्रेश, इस कॉमेडियन को पहचानते हैं आप?

अपने सहपाठ‍ियों के साथ कप‍िल शर्मा की यह फोटो देख यह कहना गलत नहीं होगा कि कप‍िल को हंसने-हंसाने का शौक पहले से ही था. इस तस्वीर को साझा करते हुए कप‍िल ने लिखा- 'अभी अभी ये 23 साल पुरानी फोटो मिली है'.

Advertisement
X
कपि‍ल शर्मा अपने दोस्तों के साथ
कपि‍ल शर्मा अपने दोस्तों के साथ

कॉमेड‍ियन-एक्टर कप‍िल शर्मा की हंसी-ठ‍िठोली किसे नहीं पसंद. साल 2007 में द ग्रेट इंड‍ियन लाफ्टर चैलेंज शो के जर‍िए कप‍िल पॉपुलर हुए थे. लेक‍िन स्क्रीन पर आने का उनका शौक शायद स्कूल के दिनों से ही था. दरअसल, कप‍िल ने 23 साल पुरानी अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो कि उनके यून‍िवर्स‍िटी के दिनों की है. 

अपने सहपाठ‍ियों के साथ कप‍िल शर्मा की यह फोटो देख यह कहना गलत नहीं होगा कि कप‍िल को हंसने-हंसाने का शौक पहले से ही था. इस तस्वीर को साझा करते हुए कप‍िल ने लिखा- 'अभी अभी ये 23 साल पुरानी फोटो मिली है, ये श्री गुरु नाना देव यून‍िवर्स‍िटी के यूथ फेस्ट‍िवल में  हमारे प्ले  #Azaadi खत्म करने की बाद की है'. 

'मैंने अपनी दाढ़ी हटाई और फोटो ख‍िंचवाई अपने कलीग्स के साथ. उन दिनों फोटो ख‍िंचवाना इतना अच्छा लगता था कि मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि गोंद (Gum) मेरे चेहरे पर मौजूद था. उन दिनों को मिस कर रहा हूं, जेब खाली रहती थी पर मुस्कान हमेशा होती थी. आपके साथ साझा करने की सोची. उम्मीद है आप सभी ठीक और सुरक्ष‍ित होंगे'.  

गंगा में मिले शवों को देखकर दंग फरहान अख्तर-परिणीति, बोले- ऐसा करने वाले 'हैवान'

Advertisement

सेलेब्स ने कहा- किलर स्माइल 
 
कप‍िल के इस पोस्ट पर सेलेब्स और उनके दोस्तों ने उनकी स्माइल की तारीफ की है. सेलेब्स ने लिखा-  'जिंदगी भर की यादें', तो किसी ने लिखा-  'वो किलर स्माइल'. कप‍िल के एक अन्य दोस्त ने लिखा- 'पाजी, सुनहरे दिन... उन दिनों को सच में मिस करता हूं. खाली जेब पर हमेशा राजा जैसा महसूस होता था'. 

अमित कुमार पर भड़के आदित्य नारायण, इंडियन आइडल पसंद नहीं आया तो बता देते

खुद का शो लॉन्च करने से पहले पंजाबी चैनल में किया काम 

मालूम हो कप‍िल ने द ग्रेट इंड‍ियन लाफ्टर चैलेंज शो के बाद पंजाब के कॉमेडी शो 'हसदे हसांदे रवो' में काम किया. फिर मुंबई आने के बाद उन्होंने कॉमेडी सर्कस में अपने जोक्स से सभी को हंसाया. 2013 में कप‍िल ने अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कप‍िल' लॉन्च किया. कॉमेडी के बादशाहों से लैस इस शो ने दर्शकों के दिल में खास पहचान बनाई. 

चार साल तक चलने के बाद शो का पहला सीजन लॉन्च किया गया और फिर 2018 में इसका दूसरा सीजन आया. हाल ही शो खत्म हुआ है. अब इसके अगले सीजन का लोगों का इंतजार है.  

 

Advertisement
Advertisement