scorecardresearch
 

गंगा में मिले शवों को देखकर दंग फरहान अख्तर-परिणीति, बोले- ऐसा करने वाले 'हैवान'

दोनों एक्टर्स की यह प्रतिक्रिया लाजमी है. जहां फरहान ने इसे सिस्टम का फेलियर बताया वहीं पर‍िणीति ने भी इशारों में इसके पीछे जिम्मेदार लोगों को हैवान बताया है.

Advertisement
X
फरहान अख्तर-पर‍िणीति चोपड़ा
फरहान अख्तर-पर‍िणीति चोपड़ा

बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा नदी में बहती लाशों के मामले ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है. मामले की गंभीरता पर हर कोई सवाल उठा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्टर फरहान अख्तर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कड़े शब्दों में मामले की निंदा की है. 

फरहान अख्तर ने ट्व‍ीट किया- 'नद‍ियों में और नदी किनारे मिली लाशों के अंबार की खबर बेहद दुखद है. यह वायरस किसी ना किसी दिन मात खाएगा पर सिस्टम की इस हार का भी ब्यौरा होना चाह‍िए. तब तक ये पैन्डेमिक चैप्टर बंद नहीं होगा'. 

पर‍िणीति ने ऐसे क‍िया र‍िएक्ट 

वहीं पर‍िणीति चोपड़ा ने ट्वीट किया- 'इस पैन्डेमिक ने इंसान‍ियत का सबसे खराब चेहरा सामने लाकर रख दिया है. वो जो लाशें तैर रही है, वे कभी जिंदा थे, वे किसी की मां, बेटी, प‍िता या बेटा है. अगर आपकी बॉडी नदी किनारे मिलती या आप अपनी मां की बॉडी नदी पर तैरता देखते तो कैसा लगता? सोच भी नहीं सकते..हैवान'. 

मिलिंद सोमन ने छह उंगलियों से किया पुलअप, एक्टर का यह वर्कआउट वीडियो कर देगा हैरान

दोनों एक्टर्स की यह प्रतिक्रिया लाजमी है. जहां फरहान ने इसे सिस्टम का फेलियर बताया वहीं पर‍िणीति ने भी इशारों में इस कुकृत्य के पीछे जिम्मेदार लोगों को हैवान बताया है. लोग इस घटना से सहमे और चिंतित हैं. 

Advertisement

अमित कुमार पर भड़के आदित्य नारायण, इंडियन आइडल पसंद नहीं आया तो बता देते

ये है मामला

बता दें पिछले दिनों बिहार के बक्सर जिले में गंगा किनारे लगभग 40 लाशें मिली थी. जब खबर आग की तरह फैल गई तब प्रशासन हरकत में आई और इन लाशों को दफना दिया गया. बिहार के अधिकारियों का कहना था कि ये लाशें यूपी से बहकर यहां आ गई होंगी. बक्सर से पहले यूपी के हमीरपुर जिले में गंगा नदी में तैरती लाशों को देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement