scorecardresearch
 

राजू श्रीवास्तव के नए शो से डरे हुए हैं कपिल शर्मा? कॉमेडियन ने दिया जवाब

राजू श्रीवास्तव नए शो 'हंसते रहो विद राजू श्रीवास्तव' के साथ वापसी करने को तैयार हैं. पहले तो शो डिजिटल पर रिलीज होना तय हुआ था, लेकिन बाद में जब मेकर्स को कई टीवी चैनल्स से ऑफर आए तो उन्होंने अपना मन बदल दिया. वहीं, कपिल शर्मा भी अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजू श्रीवास्तव का आ रहा है नया शो
  • कपिल शर्मा देकने जाते थे राजू के शोज
  • 'कपिल शर्मा शो' का रिलीज हुआ नया प्रोमो

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले कुछ समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं. भारत में कॉमेडी शोज का तख्तापलट करने वाले यह उन कॉमेडियन्स में से हैं, जिन्होंने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. राजू श्रीवास्तव कई बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, लालू प्रसाद यादव जैसे नाम शामिल हैं. अच्छी बात यह है कि राजू जल्द ही अपने नए शो से कॉमेडी की दुनिया में एक बार फिर सक्रिय होते नजर आने वाले हैं, लेकिन क्या यह कपिल शर्मा के लिए चेतावनी है? क्या इससे कपिल शर्मा के शो की टीआरपी पर असर पड़ने वाला है? 

राजू श्रीवास्तव ने कपिल के लिए कही यह बात
बता दें कि राजू श्रीवास्तव नए शो 'हंसते रहो विद राजू श्रीवास्तव' के साथ वापसी करने को तैयार हैं. पहले तो शो डिजिटल पर रिलीज होना तय हुआ था, लेकिन बाद में जब मेकर्स को कई टीवी चैनल्स से ऑफर आए तो उन्होंने अपना मन बदल दिया. वहीं, कपिल शर्मा भी अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार हैं. 

हाल ही में राजू श्रीवास्तव ने मीडिया संग बातचीत में उन लोगों के बारे में बात की जो अपना कॉमेडी शो लेकर ऑनस्क्रीन उतरने वाले हैं. कपिल शर्मा क्या उनसे कॉम्पीटिशन करने को लेकर डरते हैं या नहीं, इस पर राजू ने कहा, "बिल्कुल डरा नहीं है वह. वह भी अपना भाई ही है. पहले तो हम इकट्ठे शो भी करते थे. एक जमाना था वह हमारा शो भी देखने आता था. बहुत अच्छा कर रहा है. मुझे लगता है कि हमारा देश काफी बड़ा है. इतना बड़ा है कि एक या दो कॉमेडी शो से लोग संतुष्ट नहीं हो सकते हैं. ऐसे ही और भी कई शोज होने चाहिए."

Advertisement

मीका-कपिल ने दलेर मेहंदी के साथ एन्जॉय किया 'घर का खाना', वायरल हुआ Video

मालूम हो कि 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर अब बज बनना शुरू हो गया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि 'इंडियन आइडल 12' को यह कॉमेडी शो रिप्लेस करेगा. शो से रिलेटेड प्रोमो वीडियोज आने शुरू हो गए हैं. कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा ने कन्फर्म किया था कि शो की कास्ट के सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं. अब वे इस शो का हिस्सा बनने के लिए एलिजबल हैं. कपिल ने कास्ट की फोटो भी शेयर की थी. 

 

Advertisement
Advertisement