scorecardresearch
 

बेटा या बेटी, किसे ज्यादा प्यार करते हैं Kapil Sharma? कॉमेडियन ने दिया जवाब

कपिल ने बताया कि अनायरा उन्हें टीवी पर देखकर कैसे रिएक्ट करती है. कपिल कहते हैं- अनायरा मेरा शो देखती है. कहती हैं- पापा टीवी पर हैं. इसमें कौन सी बड़ी बात है. मैं भी टीवी पर हूं. वो ऐसा इसलिए क्योंकि गिन्नी अक्सर उसके साथ वीडियो बनाती हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करती है. गिन्नी के फोन पर जब भी अनायरा उन वीडियोज को देखती हैं तो उसे लगता है वो टीवी पर है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा अपनी बेटी के साथ
कपिल शर्मा अपनी बेटी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो बच्चों के पेरेंट्स हैं कपिल शर्मा
  • अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर कपिल

कॉमेडियन कपिल शर्मा जबसे दो बच्चों के पेरेंट्स बने हैं उनकी लाइफ में खुशियां डबल हो गई हैं. कपिल और गिन्नी पेरेंटहुड को जमकर एंजॉय कर रहे हैं. अपने पापा को टीवी पर देखकर कपिल के बच्चों का क्या रिएक्शन होता होगा, आप भी सोचते होंगे ना? कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है.

कपिल को टीवी पर देख क्या कहती है उनकी बेटी?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कपिल ने बताया कि अनायरा उन्हें टीवी पर देखकर कैसे रिएक्ट करती है. कपिल कहते हैं- अनायरा मेरा शो देखती है. कहती हैं- पापा टीवी पर हैं. इसमें कौन सी बड़ी बात है. मैं भी टीवी पर हूं. वो ऐसा इसलिए क्योंकि गिन्नी अक्सर उसके साथ वीडियो बनाती हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करती है. गिन्नी के फोन पर जब भी अनायरा उन वीडियोज को देखती हैं तो उसे लगता है वो टीवी पर है.

Lata Mangeshkar Health Update: फिर बिगड़ी लता मंगेशकर की तबीयत, परिवार ने साधी चुप्पी, डॉक्टर ने बताया क्रिटिकल
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

किसे ज्यादा प्यार करते हैं कपिल?

''हम इस पर हंसते हैं. बच्चों के साथ समय बिताना फन है. वे मेरी दुनिया है. पूरा दिन उनका चटर पटर चला रहता है. जब कपिल से पूछ गया वे बेटा और बेटी में किसे ज्यादा प्यार करते हैं?'' जवाब में कपिल ने कहा- मैं अपने दोनों बच्चों को बराबर प्यार करता हूं. लेकिन मेरी पत्नी गिन्नी सोचती है कि मैं अनायरा का फेवर करता हूं. ये जाना माना सच है कि पिता अपनी बेटियों से ज्यादा प्यार करता है.

Advertisement

बर्थडे पर Abhishek Bachchan का फैन्स को रिटर्न गिफ्ट, महाबलेश्वर से शेयर की स्पेशल पोस्ट
 

कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका शो दर्शकों के दिल में सालों से राज कर रहा है. पिछले दिनों कपिल का स्टैंडअप कॉमेडी स्पेशल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था. कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी स्पेशल में खुद पर कई दफा चुटकी ली थी. कपिल की कॉमेडी ने फैंस को काफी हंसाया था.


 

Advertisement
Advertisement