scorecardresearch
 

कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बाद सुदेश लहरी ने साधा अर्चना पर निशाना, कही यह बात

कई बार शो के दौरान हम देखते हैं कि अर्चना से कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक हंसी-मजाक करते नजर आते हैं. नवजोत सिंह सिद्धु को रिप्लेस करने को लेकर अर्चना अक्सर ट्रोल होती हैं. कपिल शर्मा अपने वन-लाइनर्स से एक्ट्रेस की खिंचाई करते दिखाई देते हैं. यह स्क्रिप्ट का भी हिस्सा होता है. हम सभी जानते हैं कि इस बार कॉमेडियन्स की लिस्ट में सुदेश लहरी भी शामिल हैं.

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुरू होने वाला है 'द कपिल शर्मा शो'
  • सुदेश लहरी ने उड़ाया अर्चना का मजाक
  • कपिल और कृष्णा की जोड़ी शो में हिट

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए पूरे तरीके से तैयार है. इस शो में आने वाले सबसे पहले मेहमान होंगे फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' और 'बेलबॉटम' की कोस्ट. प्रोमोज में अक्षय कुमार, अजय देवगन, नोरा फतेही समेत कई लोग आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज वायरल हो रहे हैं, लेकिन हर सीजन में केवल एक चीज है जो आजतक नहीं बदली है. इतने सालों से चलती आ रही है. वह है अर्चना पूरन सिंह की कॉमेडियन्स द्वारा खिंचाई करना. 

कई बार शो के दौरान हम देखते हैं कि अर्चना से कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक हंसी-मजाक करते नजर आते हैं. नवजोत सिंह सिद्धु को रिप्लेस करने को लेकर अर्चना अक्सर ट्रोल होती हैं. कपिल शर्मा अपने वन-लाइनर्स से एक्ट्रेस की खिंचाई करते दिखाई देते हैं. यह स्क्रिप्ट का भी हिस्सा होता है. हम सभी जानते हैं कि इस बार कॉमेडियन्स की लिस्ट में सुदेश लहरी भी शामिल हैं.

'द कपिल शर्मा शो' में यह नया एडिशन हैं. कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि सुदेश लहरी संग दोबारा काम करने को लेकर कितना खुश हैं. पहला एपिसोड भी दोनों ने साथ में शूट कर लिया है. 

रिलीज हुआ नया प्रोमो
शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सुदेश लहरी, अर्चना पूरन सिंह पर वन-लाइनर्स मारते नजर आ रहे हैं, प्रोमो में देख सकते हैं कि सुदेश लहरी ने हाथ में बांसूरी पकड़ी हुई है, लेकिन उन्हें बजानी नहीं आती. कपिल पूछते हैं कि आपने यह बांसूरी हाथ में क्यों पकड़ी है, जब बजानी नहीं आती? इस पर सुदेश कहते हैं कि मैं जाकिर हुसैन नहीं हूं, जिसे बजानी आती हो. 

Advertisement

Exclusive : सुमोना ने नहीं छोड़ा है कपिल शर्मा शो, नए अवतार में सरप्राइज देने का प्लान

कपिल कहते हैं कि अगर आपको नहीं आती बजानी तो ऐसी चीजें रखते क्यों हैं जो किसी काम की नहीं? इस पर सुदेश जवाब देते हुए कहते हैं कि आपने भी तो अपने पास कई चीजें रखी हुई हैं जो बेकार हैं, जैसे सोफे पर बैठी वह चीज (अर्चना पूरन सिंह के लिए सुदेश ने यह वन-लाइनर मारा था).

 

Advertisement
Advertisement