scorecardresearch
 

कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर फायरिंग से हड़कंप, सदमे में कॉमेडियन, वापसी का किया वादा

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में 7 जुलाई को कैप्स कैफे का उद्धाटन किया था. सोशल मीडिया पर इसके आलीशान इंटीरियर की फोटो भी वायरल हुई थी. लेकिन फिर वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. गुरुवार को कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग की गई. गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. इस पर कैफे का रिएक्शन आया है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा (PC: Kapil Sharma Instagrarm)
कपिल शर्मा (PC: Kapil Sharma Instagrarm)

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ संग मिलकर कनाडा में 'कैप्स कैफे' खोला था. लेकिन गुरुवार को कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग की गई. इस खबर ने सबको शॉक कर दिया है. गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. जानकारी के मुताबिक, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. अब कपिल की टीम का इस पूरी घटना पर रिएक्शन सामने आया है.

फायरिंग पर कपिल के कैफे का रिएक्शन
कैप्स कैफे की तरफ से इंस्टा स्टोरी पर लिखा गया है- हमने इस कैफे को अपनी कम्यूनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वो शानदार कॉफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे. हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है. इस सदमे से उभरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमने हार नहीं मानी है. आप सभी के सपोर्ट, दुआओं के लिए धन्यवाद. ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है. आइए हम साथ में मिलकर हिंसा का विरोध करें. ये सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बने जहां शांति और समुदाय हो. पोस्ट में बताया गया है कि कैप्स कैफे जल्द वापसी करेगा.

कैप्स कैफे का बयान

कनाडा पुलिस का फायरिंग पर बयान
फायरिंग मामले में कनाडा की सरे पुलिस का भी बयान सामने आया है. जिसके मुताबिक, 10 जुलाई को सुबह 1.50 बजे के करीब सरे पुलिस को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में कैफे पर गोली चलने की सूचना मिली. पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि गोलियां कैफे की ओर चलाई गई थीं. फायरिंग से संपत्ति को नुकसान हुआ. उस समय स्टाफ मेंबर अंदर मौजूद थे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए और आसपास के लोगों से जानकारी और सीसीटीवी फुटेज जुटाने की कोशिश की.

Advertisement

सरे पुलिस सेवा की फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट (FLIS) टीम ने जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है. जांच जारी है और अन्य घटनाओं से संबंध या किसी मकसद की भी जांच की जा रही है. फिलहाल किसी संदिग्ध की जानकारी उपलब्ध नहीं है. पुलिस ने डेल्टा पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kap’s Cafe (@thekapscafe_)

क्या है पूरा मामला?
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना कैफे खोलकर फैंस को खूबसूरत गिफ्ट दिया था. 7 जुलाई को कैप्स कैफे का उद्धाटन हुआ था. सोशल मीडिया पर इसके आलीशान इंटीरियर की फोटो भी वायरल हुई थी. फैंस भी कपिल के कैफे पर अपने करीबियों संग कॉफी का मजा ले रहे थे. लेकिन फिर वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

10 जुलाई को अचानक कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. करीबन 2 सालों की मेहनत के बाद कपिल का ये कैफे बना था. फैंस को इस बात की तसल्ली है कि कपिल की टीम ने वापस लौटने का वादा किया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement