scorecardresearch
 

KBC में हॉट सीट पर अमिताभ, पत्नी जया बच्चन के सवाल पर फंसे, नहीं मिला कोई ऑप्शन, दे पाएंगे जवाब?

केबीसी का 11 अक्टूबर का एपिसोड काफी स्पेशल होगा. शो में बिग बी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाएगा. नजारा और भी अद्भुत होगा क्योंकि यहां होस्ट की कुर्सी पर जया बच्चन बैठी हैं और हॉटसीट पर बैठे हैं अमिताभ और अभिषेक. जया ने अमिताभ से तीखे सवाल पूछे. एक सवाल ऐसा है जिसने बिग बी को क्लूलेस कर दिया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन

अमिताभ बच्चन को गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट्स से मुश्किल सवाल पूछते तो कई दफा देखा होगा. मगर क्या आपने कभी अमिताभ की धर्म पत्नी जया बच्चन को केबीसी की होस्ट कुर्सी पर बैठे देखा है? नहीं ना. केबीसी के अपकमिंग एपिसोड में आप ऐसा होते हुए देख पाएंगे.

अमिताभ बच्चन से पत्नी जया ने पूछे सवाल

केबीसी का 11 अक्टूबर का एपिसोड काफी स्पेशल होगा. क्योंकि सबके चहेते अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए हैं. इसी मौके पर गेम शो में बिग बी का जन्मदिन खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाएगा. अमिताभ बच्चन को शो में सरप्राइज करने आए हैं उनके लाडले बेटे अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन. नजारा और भी अद्भुत इसलिए होगा क्योंकि यहां होस्ट की कुर्सी पर जया बच्चन बैठी हैं और हॉटसीट पर बैठे हैं अमिताभ बच्चन और अभिषेक. जया बच्चन ने शो में अमिताभ से तीखे सवाल पूछे. अब एक सवाल तो ऐसा है जिसने बिग बी को क्लूलेस कर दिया. 

जया बच्चन के मुश्किल सवाल का जवाब दे पाएंगे अमिताभ?

सबसे मजेदार बात ये रही कि जया बच्चन ने बिग बी को ऑप्शन भी नहीं दिए. इस पेचीदा सवाल को सुनकर एक्टर के एक्सप्रेशंस पूरी तरह बदल जाते हैं. जैसा कि आप प्रोमो में देख सकते हैं जया बच्चन सवाल करती हैं- अगर हम दोनों किसी आईलैंड में फैंस जाते हैं तो आप वहां से कौन ही तीन चीजें लेंगे. अभिषेक मस्ती करते हुए कहते हैं- पहले लाइफ बोट लेना ताकि आप भाग सको वहां से. अभिषेक की बात सुनकर जया बच्चन हंस पड़ती हैं.  

Advertisement

बिग बी पत्नी से ऑप्शन मांगते हैं. इसके जवाब में जया कहती हैं- आप बताइएं, इसमें कोई ऑप्शन नहीं है. पत्नी की ये बात सुन अमिताभ के चेहरे के हाव भाव बदल जाते हैं. तब जया बच्चन बोलती हैं- फंसे. अब जया बच्चन के मुश्किल सवाल का अमिताभ बच्चन क्या जवाब देते हैं ये देखना काफी मजेदार होने वाला है.

केबीसी में बर्थडे स्पेशल एपिसोड में अमिताभ को फैंस इमोशनल होते हुए देखेंगे. अमिताभ बच्चन को नेशनल टेलीविजन पर यूं रोते देख फैंस की भी आंखें नम हो रही हैं. लेकिन वो क्या बात है जिसे सुनने के बाद बिग बी के आंसू नहीं रूके, ये शो टेलीकास्ट होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.


 

Advertisement
Advertisement