scorecardresearch
 

'जलपरी' बनकर Anushka Sen ने लिए Snorkelling के मजे, समंदर के खूबसूरत नजारे की दिखाई झलक

मालदीव वेकेशन से अनुष्का सेन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. एक्ट्रेस एक पोस्ट में समंदर के अंदर Snorkelling के मजे लेते हुए नजर आ रही हैं, जिसपर फैंस अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement
X
अनुष्का सेन
अनुष्का सेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालदीव में अनुष्का ने किया खूब एन्जॉय
  • सोशल मीडिया पर छाए एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक्स

मालदीव सेलेब्स का फेवरेट वेकेशन स्पॉट है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारों तक, हर किसी को मालदीव की खूबसूरत लोकेशन के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड करना बेहद पसंद है. टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन अनुष्का सेन (Anushka Sen) भी बीते कुछ दिनों से मालदीव में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही थीं. 

समंदर के अंदर यूं 'जलपरी' बनीं अनुष्का

अनुष्का सेन मालदीव में खास टाइम स्पेंड करके तो लौट आई हैं, लेकिन एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मालदीव आउटिंग की फोटोज और वीडियोज से भरा हुआ है. अपनी एक पोस्ट में अनुष्का सेन ने समंदर के अंदर के कुदरत के खूबसूरत नजारे को फैंस संग शेयर किया है. 

Lock Upp में 'धाकड़ अवतार' दिखाने से चूकीं Babita Phogat, Kangana Ranaut ने दिखाया बाहर का रास्ता

बधाई हो! मां बनने वाली हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दी गुड न्यूज

फोटो में अनुष्का समंदर के अंदर नीले पानी के बीच Snorkelling का लुत्फ उठाते हुई नजर आ रही हैं. वहीं, एक वीडियो में उन्होंने समंदर के अंदर की खूबसूरती को भी फैंस संग साझा किया है. समंदर के अंदर स्विमिंग करते हुए अनुष्का किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं, एक्ट्रेस की पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

Advertisement

मोनोकनी-बिकिनी में भी बिखेरा जलवा

अनुष्का ने इससे पहले मोनोकनी और बिकिनी में भी अपने फोटोज शेयर किए थे. मोनोकनी और बिकिनी में एक्ट्रेस का सुपर सिजलिंग लुक देखकर फैंस बेहद इंप्रेस हुए थे. अनुष्का टीवी की मोस्ट स्टाइलिश यंग डीवाज में शुमार की जाती हैं. एक्ट्रेस के लिए फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है. मालदीव वेकेशन से एक्ट्रेस के हर स्टाइलिश लुक ने फैंस को सच में खुश कर दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement