scorecardresearch
 

'Indian Idol 12' फेम Sayli Kamble ने मंगेतर धवल के लिए कही ये बात, बताया कब कर रही हैं शादी

सायली कांबले आगे कहती हैं कि मैं एक ऐसी इंसान रही हूं जिसे लाइफ में जो मिला है, उसमें संतुष्ट रही हूं. मैंने कभी बड़े सपने नहीं देखे, लेकिन धवल ने मुझे हमेशा बड़े सपने देखने के लिए मोटिवेट किया है.

Advertisement
X
सायली कांबले
सायली कांबले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सायली कब कर रही हैं शादी
  • मंगेतर धवल के बारे में की बात

टीवी सिंगिंग रियलिटी सो 'इंडियन आइडल 12' फेम सायली कांबले ने हाल ही में बॉयफ्रेंड धवल संग सगाई की है. सिंगर ने सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इनके मंगेतर धवल ने भी सायली कांबले संग फोटोज शेयर करते हुए उनके लिए स्पेशल नोट लिखा था. अब सायली कांबले ने एक इंटरव्यू में अपने मंगेतर, प्यार, रिलेशनशिप और शादी की तारीख पर रौशनी डाली है. 

कब कर रही हैं सायली शादी?
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सायली कांबले ने कहा, "पिछले तीन साल से हम दोनों एक-दूसरे को जान रहे हैं. पहले वह मेरे दोस्त थे, बाद में उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया और मैंने हां कहा. धवल ने मुझे हमेशा इंस्पायर और मोटिवेट किया है. अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर उन्होंने मुझे सपोर्ट किया है और जो मैं लाइफ में चाहती थी, वह सब मैंने पाया है. धवल हमेशा मुझे कहते थे कि सायली तुम अच्छी और बड़ी चीजों के लिए बनी हो, तुम्हारी आवाज तुम्हें अलग बनाती है. जब मैं शोज में परफॉर्म करती थी तो वह यही मुझे कहकर मोटिवेट करते थे."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhawal (@dhawal261192)

सायली कांबले आगे कहती हैं कि मैं एक ऐसी इंसान रही हूं जिसे लाइफ में जो मिला है, उसमें संतुष्ट रही हूं. मैंने कभी बड़े सपने नहीं देखे, लेकिन धवल ने मुझे हमेशा बड़े सपने देखने के लिए मोटिवेट किया है. अब मैं क्योंकि करियर में अच्छा कर रही हूं तो धवल का मुझे कहना है कि मैं नई चीजों और बड़ी चीजों को लेकर लाइफ में गोल्स सेट करूं. मेरे प्रोफेशन को लेकर धवल की फैमिली काफी सपोर्टिव है. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि धवल का परिवार मुझे मिला. 

Advertisement

इंडियन आइडल 12 फेम Sayli Kamble ने BF संग की सगाई, प्यार में डूबा दिखा कपल

शादी की तारीख के बारे में पूछने पर सायली कांबले ने कहा कि मैं अब कुछ ही समय में इंटरनेशनल टूर पर जाने वाली हूं. ऐसे में मैं काफी व्यस्त रहूंगी. अगले साल मई से पहले तो हम दोनों ही शादी करने की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं. सगाई हो गई है, अभी थोड़ा यह पीरियड हम दोनों एन्जॉय करना चाहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement