टीवी के पॉपुलर सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' जल्द ही समाप्त होने वाला है. इस शो का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होना है. 12 घंटे तक इस शो का ग्रैंड फिनाले चलेगा, जिसे लेकर सभी फैन्स एक्साइटेड हैं. वैसे तो यह फिनाले छह कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाला है, लेकिन तीन लोगों के बीच इस शो की ट्रॉफी को लेकर जंग छिड़ती नजर आ रही है. पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल और शनमुखप्रिया तीनों ही टक्कर के सिंगर्स हैं.
अलका याग्निक ने कही यह बात
बता दें कि इस शो में कई पुराने और बड़े सिंगर्स भी शामिल होने वाले हैं. इनमें से एक अलका याग्निक का नाम भी शामिल है. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी शो का हिस्सा बनेंगे. साउथ स्टार चिरंजीवी भी फिनाले एपिसोड में नजर आएंगे. अलका याग्निक से जब पूछा गया कि वह किसे विजेता के रूप में देखती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि कौन इस शो की ट्रॉफी जीतेगा, क्योंकि पूरी तरह वोट्स पर ही निर्भर करता है. सभी कंटेस्टेंट्स शानदार हैं, लेकिन मेरी फेवरेट हैं अरुणिता कांजीलाल. वह शानदार हैं.
अलका ने आगे कहा कि अरुणिता अच्छी आवाज, अच्छी रेंज और खूबसूरत तरह से गाती हैं. उनमें ये सारी चीजें हैं. म्यूजिक की दुनिया में अरुणिता का दमखम देकने को मिल सकता है. मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. वह मेरी च्वॉइस हैं. मैं नहीं जानती कि लोगों की आखिर क्या च्वॉइस होने वाली है. मैं खुश होऊंगी फिर चाहे कोई भी विनर बन जाए.
Indian Idol 12: ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नजर आएंगे साउथ स्टार चिरंजीवी, ऐसी है चर्चा
सोशल मीडिया पर अरुणिता और पवनदीप को लेकर बज बना हुआ है. देखना होगा किसके हाथ विनर की ट्रॉफी लगती है. सीजन 12 का यह फिनाले एपिसोड ब्लॉकबस्टर होने वाला है, जिसकी तैयारी हो चुकी है. शो को जबरदस्त टीआरपी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.