scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सैफ का बर्थडे मनाने वेकेशन पर निकलीं करीना, बेटे जेह की पहली आउटिंग

करीना कपूर खान
  • 1/10

करीना कपूर खान सेकेंड प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार वेकेशन के लिए निकली हैं. करीना सैफ अपने दोनों बच्चों के साथ वेकेशन पर निकले हैं. कपल की एयरपोर्ट से तस्वीरें सामने आई हैं.

करीना कपूर खान
  • 2/10

करीना खास तौर पर सैफ अली खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन पर गई हैं. 16 अगस्त को सैफ अली खान 51 साल के हो जाएंगे. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल मालदीव रवाना हुआ.

करीना कपूर खान
  • 3/10

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव में सैफीना एक प्राइवेट आईलैंड में हॉलिडे मनाएंगे. सैफ अपनी फैमिली के साथ बर्थडे मनाना चाहते हैं. काम से सैफ काफी थक गए हैं. इसलिए अब वे थोड़ा रिलैक्स करना चाहते हैं.

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/10

एयरपोर्ट पर कपल कैजुअल लुक में नजर आया. ये करीना के छोटे बेटे जेह की पहली आउटिंग होगी. जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें नैनी ने जेह को पकड़ा हुआ है. एयरपोर्ट पर तैमूर मास्क में दिखे.

करीना कपूर खान
  • 5/10

करीना कपूर इस ट्रिप पर जाने के लिए बेहद एक्साइटेड दिखीं. वैसे भी अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी के दौरान वे ज्यादा आउटिंग नहीं कर पाई थीं. कोरोना के चलते वे ज्यादातर घर पर ही रहीं.

करीना कपूर खान
  • 6/10

करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक में लिखा भी है कि सेकंड प्रेग्नेंसी में वे ज्यादा घूम फिर नहीं पाईं. वहीं तैमूर के समय उन्होंने काफी सारी आउटिंग की थी. कोरोना के चलते उन्हें ज्यादातर समय घर पर ही रहना पड़ा.

करीना कपूर खान
  • 7/10

करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी बुक की वजह से भी चर्चा में हैं. किताब में करीना ने अपनी मां बनने की जर्नी को शेयर किया है. करीना की इस किताब में डाइट और फिटनेस का ज्ञान भी दिया गया है.

करीना कपूर खान
  • 8/10

करीना कपूर खान ने बुक में बताया कि उनकी पहली प्रेग्नेंसी काफी स्मूद रही थी. लेकिन जेह के वक्त वे काफी समय तक तो बीमार ही रही थीं. करीना के लिए सेकंड प्रेग्नेंसी थोड़ा टफ रही थी.

करीना कपूर खान
  • 9/10

करीना कपूर खान के दूसरे बेटे जेह का असली नाम जहांगीर बताया जा रहा है. जैसे ही ये बात सोशल मीडिया पर फैली करीना कपूर को जमकर ट्रोल किया जाने लगा. करीना ने अभी तक कंफर्म नहीं किया है कि उनके बेटे का नाम जहांगीर है. 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 10/10

PHOTOS: YOGEN SHAH

Advertisement
Advertisement