टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रोनित रॉय ने अपनी पत्नी नीलम से दोबारा शादी कर ली है. सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर बजाज का रोल निभा चुके रोनित इसके चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर रोनित और नीलम ने दोबारा सात फेरे लेने का फैसला किया. कपल की बंगाली रीति-रिवाज से हुई इस शादी में उनके बच्चों के साथ-साथ परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. क्रिसमस के दिन को कपल ने अपने वचनों को दोबारा दोहराने के लिए चुना था.
अब इस बारे में रोनित रॉय ने इंडिया टुडे से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दोबारा शादी करना चाहती थीं और किस्मत ने हमारा साथ दिया. हाल ही में कपल को एक मंदिर विरासत में मिला था और उन्हें इसी में स्पेशल पूजा करवानी थी. ऐसे में दोनों ने अपनी शादी का फैसला किया.
'ये दोबारा होना लिखा था'
रोनित रॉय ने अपनी पत्नी से दूसरी बार शादी करने को लेकर कहा, 'पहले मैंने सोचा था कि हम ये अपनी सिल्वर जुबली पर करेंगे, लेकिन नीलम ये अभि करना चाहती थीं. और मेरी बेटी जो विदेश में पढ़ रही है, अभी यहीं थी. मेरा बेटा असली साल आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाएगा. मेरी मां, जिन्हें ट्रैवल करना पसंद नहीं है, वो भई यहीं थीं. मुझे लगता है कि ये दोबारा होना लिखा था और इसीलिए सारी चीजें अपने से होती गईं. सबकुछ बहुत खूबसूरती से हो गया.'
रोनित ने कहा कि वो अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित थी. इस दौरान उन्होंने किसी तरह की कोई नर्वसनेस नहीं हुई. एक्टर ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे पहली बार में भी कोई नर्वसनेस नहीं थी, क्योंकि नीलम ऐसी महिला हैं, जो आपके अंदर आत्मविश्वास भरती हैं. हम पिछले 23 सालों से साथ हैं और ये हमारे लिए टाइम ट्रैवल जैसा था. ये हमारे लिए अपने सफर को फिर से पलटकर देखने का मौका था. अच्छा और बुरा वक्त, नए घर में प्रवेश और फिर दूसरे घर में प्रवेश, हमारा साथ में ट्रैवल करना, दो बच्चे होना, जो इतनी खूबसूरती से बड़े हुए हैं.'
'नीलम दोबारा दुल्हन बनना चाहती थी'
रोनित रॉय से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि नीलम को दोबारा दुल्हन के लिबास में देखकर उन्हें कैसा लगा. इसपर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ये 'मजेदार' था. एक्टर ने ये भी कहा कि वो दोनों जानते थे कि उनकी शादी पहले से ही हो रखी है, ऐसे में ये सब और स्पेशल गया था.
रिश्तों को लेकर जरूर सलाह देते हुए रोनित रॉय ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि हर इंसान अलग चीज को लेकर अपनी जिंदगी में पैशनेट होता है. लेकिन जब दो लोग साथ आते हैं, तो आपको निस्सवार्थ बनना सीखना पड़ता है, ताकि आपके बीच चीजें काम कर सकें. वो हमेशा ऐसी ही रही हैं, उन्होंने अपने पर्सनल एजेंडा को आखिर में रखा है. बीते सालों में मैंने भी खुदपर काम किया है और ऐसा बन गया हूं. यहां तक के मेरे घर की नेमप्लेट में मेरा नाम अंत में आता है. 'मैं तुम्हारी परवाह करता हूं', इन लफ्जों को बहुत गलत समझ लिया गया है. जब आप किसी की परवाह करते हैं, तो आपको उसके साथ हर अच्छे और बुरे वक्त में रहना होता है. हां, नॉर्मल लड़ाई और असहमति आपके बीच होगी और जब आप उससे आगे बढ़ जाएंगे तो और ताकतवर ही बनेंगे.'
रोनित के बच्चों ने की ये दरखवास्त
रोनित रॉय ने बताया कि उनके और उनकी वाइफ नीलम के दोबारा शादी करने पर उनके बच्चों का क्या रिएक्शन था. उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे उनकी शादी का 'हिस्सा' बनने को लेकर काफी खुश थे. एक्टर ने कहा, 'मेरी बेटी 18 साल की है और बेटा 16 साल का है. उनकी उम्र में एक वक्त के बाद ऐसा होता है, उन्होंने हमें पूछा था आपकी शादी होने में कितनी देर लगेगी. हम सभी का व्रत था और सेरेमनी में लगभग दो घंटे लगे थे. वो चाहते थे कि ये सब जल्द से जल्द खत्म हो जाए, ताकि सभी खाना खा सकें.'
58 साल के रोनित रॉय ने नीलम से 25 दिसंबर 2003 में पहली बार शादी रचाई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, बेटी आदर और बेटा अगस्त्य. रिपोर्ट्स की मानें तो नीलम से पहले रोहित रॉय ने जोएना नाम की एक महिला से शादी की थी. पहली शादी से उनकी एक बेटी है, जिसका नाम ओना है.
(इनपुट: सना फर्जीन)