scorecardresearch
 

एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, सपोर्ट में आए अभिषेक, बोले- मेरे भी आंसू निकल आए

सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एल्विश को सांप और उनके जहर की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एल्विश को मुश्किल में देखकर टीवी एक्टर अभिषेक कुमार उनके सपोर्ट में आगे आए हैं.

Advertisement
X
एल्विश यादव और अभिषेक कुमार
एल्विश यादव और अभिषेक कुमार

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही हैं. कोबरा कांड मामले में एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एल्विश के जेल जाने से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. यूट्यूबर के पेरेंट्स को परेशान देखकर टीवी एक्टर अभिषेक कुमार का भी दिल दुख रहा है. 

एल्विश के सपोर्ट में आए अभिषेक

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और एक्टर अभिषेक कुमार ने मुश्किल समय में एल्विश और उनके परिवार को सपोर्ट किया है. अभिषेक ने ये भी कहा है कि उन्हें कानून पर भरोसा है और उन्हें यकीन है कि एल्विश को इंसाफ जरूर मिलेगा. 

अभिषेक ने X प्लेटफॉर्म पर एल्विश के सपोर्ट में लिखा- इस चैलेंजिंग समय में मैं एल्विश यादव को सपोर्ट करता हूं. मुझे न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है. एल्विश के परिवार को इस मुश्किल समय में दिल से साथ देता हूं. आज उन्हें रोता देखकर मेरे भी आंसू आ गए. जय श्री राम सब अच्छा हो. 

 

बता दें कि अभिषेक के अलावा अली गोनी, बेबिका धुर्वे समेत कई सेलेब्स एल्विश के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. एल्विश के फैंस भी सोशल मीडिया पर #Justiceforelvish ट्रेंड करा रहे हैं. 

Advertisement

मां-बाप ने एल्विश को बताया बेकसूर

बता दें कि जवान बेटे के जेल में बंद होने से एल्विश के माता-पिता काफी दुखी हैं. बीते दिन आज तक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बेटे को बकसूर बताया था. उनका कहना था कि एल्विश को फंसाया जा रहा है. यूट्यूबर की मां ने कहा था कि उनका बेटा फेमस है, इसलिए उसे टारगेट किया गया है. एल्विश के पिता ने भी कहा था कि उन्हें अपने बेटे पर फक्र है. वो हजार जन्म लें, तब भी उन्हें एल्विश जैसा बेटा ही चाहिए. 

वहीं, एक दूसरे मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए एल्विश के मां-बाप दोनों रो पड़े थे. यूट्यूबर की मां ने कहा था कि जबसे उनके बेटे की गिरफ्तारी हुई है, तब से उनके पेट में अन्न का दाना भी नहीं गया है. उनका कहना है कि उनके बेटे ने हमेशा उनका नाम ऊंचा किया है, लेकिन कुछ लोग जानकर उनके बेटे को गिराने की कोशिश कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement