scorecardresearch
 

मालदीव में Divyanka Tripathi-Vivek Dahiya का एनिवर्सरी सेलिब्रेशन, बाथरोब में शेयर की Photos

दिव्यांका ने बाथरोब पहने टेबल पर नाश्ते के साथ अपनी स्माइल‍िंग फोटो शेयर की है. बैकग्रांउड में नीला समंदर और नीले आसमान के बीच दिव्यांका की ये तस्वीर कमाल की है. उस पर दिव्यांका की मीठी मुस्कान सोने पे सुहागा है.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दह‍िया
दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दह‍िया

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दह‍िया मालदीव में वेकेशन मना रहे हैं. मालदीव के खूबसूरत नजारों के बीच उन्होंने अपना छठा वेड‍िंग एन‍िवर्सरी भी डबल फन के साथ सेल‍िब्रेट किया. सेलिब्रेशन की फोटोज के साथ ही कपल ने समंदर किनारे अपने बेहतरीन रिजॉट से बाथरोब में फोटोज शेयर की हैं. 

दिव्यांका ने बाथरोब पहने टेबल पर नाश्ते के साथ अपनी स्माइल‍िंग फोटो शेयर की है. बैकग्रांउड में नीला समंदर और नीले आसमान के बीच दिव्यांका की ये तस्वीर कमाल की है. उसपर दिव्यांका की मीठी मुस्कान सोने पे सुहागा है. वहीं विवेक ने भी बाथरोब में समंदर किनारे से अपनी फोटोज साझा की हैं. दोनों की इन  सोलो पिक्चर्स में मालदीव की खूबसूरती साफ नजर आ रही है. 

रोमांट‍िक वेड‍िंग एन‍िवर्सरी सेल‍िब्रेशन
 
दिव्यांका और विवेक गुरुवार को मालदीव पहुंचे थे. इसके बाद से ही उन्होंने अपने सफर के हर पल को कैमरे में कैद कर उन्हें फैंस के साथ शेयर किया है. 8 जुलाई को कपल ने बीच साइड पर अपना वेड‍िंग एन‍िवर्सरी मनाया. दिव्यांका ने सेल‍िब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं. रात, रेत और रोशनी के बीच उन्होंने अपने एन‍िवर्सरी को रोमांट‍िक टच दिया. सेलेब्स समेत फैंस ने कपल को सालग‍िरह की बधाईयां दी थीं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya)

ये है मोहब्बतें सीर‍ियल से शुरू हुई थी लव-स्टोरी 

दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई 2016 को शादी रचाई थी. उनकी मुलाकात ये है मोहब्बतें सीर‍ियल के सेट पर हुई थी. यहीं से उनके प्यार की शुरुआत हुई. इस शो में दिव्यांका ने इश‍िता अय्यर भल्ला और विवेक ने अभ‍िषेक सिंह का किरदार निभाया था. शो में भले ही दोनों की पेयर‍िंग नहीं थी, पर ऑफ-स्क्रीन उनके बीच नजदीक‍ियां बढ़ती गई. आख‍िरकार उन्होंने शादी कर अपने रिश्ते पर आध‍िकार‍िक मुहर लगा दी.  

खतरों के ख‍िलाड़ी में दिखाई जांबाजी 

दिव्यांका टीवी की टॉप और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पिछले साल दिव्यांका ने खतरों के ख‍िलाड़ी में अपनी जांबाजी का पर‍िचय दिया था. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से होस्ट रोह‍ित शेट्टी को भी काफी इंप्रेस किया था. एक्ट्रेस को मगररानी नाम का टैग भी दिया गया था. हालांक‍ि दिव्यांका ट्रॉफी जीतने से चूक गईं, पर दिव्यांका ने अपनी हिम्मत और निडरता से फैंस का दिल जीत लिया. 


 

Advertisement
Advertisement