scorecardresearch
 

सिर पर कैसे उगाए जाते हैं बाल, कितना होता है दर्द?, CID के दया ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट

टीवी पर सालों से राज करने वाले एक्टर दयानन्द शेट्टी (Dayanand Shetty)  सिर पर बाल ना होने की वजह से टेंशन में थे. ऐसे में उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया. हेयर ट्रांसप्लांट कराने में दया को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा, ये उन्होंने अपने फैंस के साथ भी साझा किया है.

Advertisement
X
दयानन्द शेट्टी
दयानन्द शेट्टी

Dayanand Shetty Hair Transplant Experience: हर किसी की ये ख्वाहिश होती है को वो लोगों की भीड़ में सबसे अलग और खास दिखे. खासकर एक्टिंग से जुड़े लोग अपने लुक्स पर काफी ध्यान देते हैं. स्टार्स के लिए उनके कपड़ों के साथ उनके हेयर लुक्स भी काफी मायने रखते हैं. लेकिन जरा सोचिए अगर किसी के सिर पर बाल ही ना हो तो वो क्या करेगा? किसी भी एक्टर के लिए ये सबसे बड़ी टेंशन की बात है. ऐसा ही कुछ टीवी के दया ने भी फेस किया, जिसके बाद उन्होंने एक खास तरीका अपनाया. 

दयानन्द शेट्टी ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट

टीवी पर सालों से राज करने वाले एक्टर दयानन्द शेट्टी (Dayanand Shetty)  भी सिर पर बाल ना होने की वजह से टेंशन में थे. ऐसे में उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया. हेयर ट्रांसप्लांट कराने में दया को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा, ये उन्होंने अपने फैंस के साथ भी साझा किया है, जो आपके लिए भी मददगार साबित होगा. 

 

कैसा रहा दया का हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपीरियंस?

दया ने अपने हेयर ट्रांसप्लांट का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया-  हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कई लोग डराते हैं कि बहुत दर्द होता है, सूजन आती है, लेकिन मेरे स्वेलिंग नहीं है. हेयर ट्रांसप्लांट कराने पर जो दर्द हुआ वो 20-21 दिन में कम हो गया, लेकिन जिस एरिया में हेयर ट्रांसप्लांट हुआ है, वहां अभी भी हल्का सा नंबनेस है. 

Advertisement

एक्टर ने कहा कि उन्होंने अब दवाइयां लेना बंद कर दी हैं. बीच-बीच में उनके सिर में हल्का दर्द होता है. लेकिन अगर गलती से सिर पर कुछ लग जाए तो फिर बहुत बुरा दर्द होने लगता है. 

दया ने कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने के तीसरे और चौथे दिन उनकी आंखों के पास थोड़ी सूजन आई थी, लेकिन बाकी के चेहरे पर कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अब आगे एक महीने बाद अगर उन्हें कुछ चेंजेस नजर आते हैं तो वो अपने फैंस संग जरूर शेयर करेंगे. 

कौन हैं दयानन्द शेट्टी?
दयानन्द शेट्टी उर्फ दया टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. दयानन्द शेट्टी को CID में दया बनकर खास पहचान मिली है. वो घर-घर में फेमस हो गए. उन्हें CID से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. उऩको लेकर आए दिन कई मीम्स भी वायरल रहते हैं.

इस शो के लिए अलावा दयानन्द शेट्टी खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके हैं. वे खतरों के खिलाड़ी शो के 5वें सीजन में दिखे थे. उन्होंने शो में हर स्टंट में अपनी जान डाल दी थी, लेकिन वो शो जीत नहीं पाए थे. हालांकि, दया के फैंस का प्यार उनके लिए हमेशा बड़ा ही है, वे फैंस के दिलों पर राज करते हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement