
अयोध्या में राम मंदिर बन गया है, राम लला विराज चुके हैं. सालों के इंतजार के बाद ये घड़ी आई, जिसे देखने दिग्गज पहुंचे. इस पल के साक्षी टीवी के सबसे पॉपुलर राम अरुण गोविल भी बने, लेकिन प्रभास के वहां नहीं आने का फैन्स को अफसोस भी रहा. राम का नाम इतना बड़ा है कि टीवी से लेकर फिल्म तक इसकी चर्चा है. टीवी पर जहां रामानन्द सागर की रामयण फिर से आ रही है, नया शो श्रीमद्रारामायण चर्चा में बना हुआ है. वहीं बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर की रामायण की कास्टिंंग को लेकर बज हुआ है. इसके पहले जान लें अब तक कौन कौन राम बन चुका है.
अरुण गोविल
रामानंद सागर के 1987 में आए धारावाहिक 'रामायण' में एक्टर अरुण गोविल ने भगवान राम का रोल निभाया था. अरुण गोविल ने इस किरदार के साथ ऐसा न्याय किया था कि आज भी लोग उन्हें भगवान राम के रूप में जानते हैं. अरुण एयरपोर्ट पर या किसी शहर में गुमने जाते हैं तो फैंस उनके पैर छूने आ जाते हैं. शो में अरुण गोविल संग दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी जैसे सितारे थे. 2020 में कोविड की वजह से लगे लॉक डाउन में दर्शकों ने एक बार इस 'रामायण' को टीवी पर देखा था.

गुरमीत चौधरी
साल 2008 में प्रेम सागर ने 'रामायण' नाम का एक और शो बनाया था. इसमें एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने भगवान राम और मां सीता का रोल निभाया था. इस शो ने दोनों को बतौर एक्टर और कपल घर-घर में फेमस कर दिया था. बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि देबिना और गुरमीत असल जिंदगी में भी कपल हैं. इस बात से फैंस बेहद खुश हुए थे.

आशीष शर्मा
साल 2016 में टीवी सीरियल आया था, जिसका नाम था 'सिया के राम'. इस शो को मां सीता के नजरिए से बनाया गया था. इसमें एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडे मां सीता के किरदार में थीं तो वहीं आशीष शर्मा ने भगवान राम का रोल निभाया था. आशीष के काम को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. लंबे समय तक उनके चर्चे होते रहे थे.

श्रीमद रामायण
टीवी पर इन दिनों एक नए शो की शुरुआत हुई है. इसका नाम 'श्रीमद रामायण' है. इस शो में एक्टर सुजय रेउ भगवान राम का रोल निभा रहे हैं. शो में उनके साथ एक्ट्रेस प्राची बंसल, तरुण खन्ना, निकितन धीर और शिल्पा सकलानी हैं.

नीतीश भारद्वाज
साल 2002 में 'रामायण' नाम से आए शो में एक्टर नीतीश भारद्वाज ने भी भगवान राम का रोल निभाया था. हालांकि उन्हें पहचान टीवी शो 'महाभारत' से मिली थी. इस शो में उन्हें भगवान कृष्ण के अवतार में देखा गया था. आज भी नीतीश को कृष्ण के रूप में ही जाना जाता है.

जितेंद्र
बॉलीवुड के चमकते सितारे रहे जितेंद्र ने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया था. उनके साथ और अभिनय के कई मुरीद रहे. लेकिन कम ही लोगों को याद होगा कि जितेंद्र ने भी एक फिल्म में भगवान राम का रोल निभाया था. इस पिक्चर का नाम 'लव कुश' था. खास बात ये है कि रामानंद सागर की 'रामायण' के फेमस राम यानी अरुण गोविल, इस फिल्म में लक्ष्मण के किरदार में थे.

प्रभास
2023 में आई फिल्म 'आदिपुरुष' आखिर किसे याद नहीं है. लिरिसिस्ट और राइटर मनोज मुंतशीर और डायरेक्टर ओम राऊत ने अपने ही अंदाज में रामायण की कहानी दिखाई थी. इस फिल्म में 'बाहुबली' स्टार प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया था. उनके साथ कृति सेनन, सीता और सनी सिंह निज्जर, लक्ष्मण के अवतार में थे. सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया था.

गगन मलिक
टीवी सीरियल 'संकट मोचन हनुमान' में एक्टर गगन मलिक ने भगवान राम का रोल निभाया था. गगन को अपनी अभिनय के साथ-साथ क्यूट लुक्स के चलते दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में उनके साथ एक्ट्रेस देबिना चटर्जी ने काम किया था.

आपके फेवरेट ऑनस्क्रीन भगवान राम कौन रहे हैं?