बिग बॉस में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क अलग अंदाज में हुआ. जहां कंटेस्टेंट को दूसरे घरवालों को नॉमिनेट करने की बजाए सुरक्षित करना था. टास्क के दौरान हितेन ने आकाश को सुरक्षित करने के लिए अपनी फैमिली फोटो को नष्ट किया. लेकिन कुछ समय बाद ही आकाश ने लोगों से हितेन की बुराई करनी शुरू कर दी. तब जाकर पहली बार हितेन को घर में किसी पर गुस्सा करते देखा गया.
आकाश हितेन के बलिदान की कीमत नहीं समझे तो उन्होंने भी खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दोनों के बीच कहासुनी हुई. यह पहली बार था जब हितेन का ये रूप घरवालों और दर्शकों ने देखा. लगता है हितेन अब अपने शांत जोन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
Bigg Boss: किस कंटेस्टेंट को देखकर छूटने लगे कपिल शर्मा के पसीने
बुधवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आकाश पुनीश और हितेन आपस में बातचीत कर रहे हैं. तभी आकाश कहते हैं हितेन घर में अच्छा बनने का नाटक कर रहे हैं. खुद को काफी अच्छी छवि में पेश कर रहे हैं. वह पीठ पीछे लोगों का मजाक उड़ाते हैं. आकाश यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि घर में कोई हंगामा या लड़ाई होने पर हितेन काफी एंजॉय करते हैं. वो एक साइलेंट खिलाड़ी हैं जो कि गेम खेल रहे हैं.

इतना सब कुछ सुनने के बाद हितेन खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने आकाश की क्लास लेते हुए कहा, वे इस तरह की हरकतें उनके साथ ना करें और अब वो उनसे कभी बात नहीं करने वाले हैं. इसपर आकाश कहते हैं कल हितेन का फैमिली फोटो को नष्ट करना सिर्फ एक नाटक था. यह सब करके वो महान बनना चाह रहे हैं.
BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्या है खास?
कमाल है बिग बॉस में रिश्तों में काफी जल्दी उलटफेर होता है. एक दिन पहले जहां हितेन ने आकाश के लिए बलिदान दिया और उन्हें नॉमिनेशन से सुरक्षित किया. वहीं दूसरे ही पल दोनों के रिश्ते में खटास आ गई.
'सीजन 11 Bigg boss का सबसे बड़ा नकली सीजन'
घर में जहां कुछ लोगों के बीच रिश्ते बिगड़ रहे हैं, वहीं जानी दुश्मन रहे विकास और शिल्पा में दोस्ती के रिश्ते की शुरूआत हुई है. इस हफ्ते के नॉमिनेशन में विकास ने शिल्पा को सुरक्षित करने के लिए अपनी फेवरेट जैकेट को नष्ट कर दिया.