scorecardresearch
 

BIGG BOSS: आकाश ने की हदें पार, 'मम्मी' शिल्पा से की ये गंदी बात

कभी दोस्त रहे आकाश और शिल्पा शिंदे के बीच इन दिनों खराब रिश्ते चल रहे हैं. हाल ही में आकाश ने शिल्पा से एक बेहूदा बात की. जिसके बाद शिल्पा ने उनकी हितेन से शिकायत की. 

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे और आकाश डडलानी
शिल्पा शिंदे और आकाश डडलानी

बिग बॉस में दोस्त और दुश्मन हर दिन बदलते रहते हैं. शुरुआत में अच्छा बॉन्ड शेयर करने वाले आकाश डडलानी और शिल्पा शिंदे के बीच इन दिन दूरियां बनी हुई हैं. हाल ही के एक अनसीन वीडियो में आकाश ने गंदगी की सारें हदें पार कर दी. उन्होंने शिल्पा से बहुत शर्मानाक बात करते हुए कहा कि वह उनके निजी अंग में लोशन लगाएं.

वैसे आकाश को यह बात मजाक में कहते पाया गया, लेकिन उनका इतना बेहूदा मजाक शिल्पा शिंदे को बिल्कुल रास नहीं आया. उन्होंने बिना देर किए आकाश को अपनी हद में रहने की हिदायत दे डाली. शिल्पा ने आकाश की इस गंदी हरकत की शिकायत हितेन तेजवानी से की.

BIGG BOSS: शिल्पा-विकास की हुई दोस्ती, आकाश को लगी मिर्ची

हितेन को जब यह बात पता चली तो वह भी हैरान हो गए. उन्होंने शिल्पा से कहा, मजाक करते हुए लोगों को अपनी लिमिट में रहना चाहिए. शिल्पा और हितेन की बातचीत को आकाश ने सुन लिया. जो कि उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसके बाद वह भड़क उठे.

Advertisement

आकाश ने शिल्पा पर गुस्सा करते हुए कहा कि उन्होंने सीधे मुझसे इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं की? आकाश के इस बर्ताव से शिल्पा इस कदर आहत हुई कि उन्होंने आकाश को कड़ा सबक सिखाने की ठानी.

बता दें, जबसे शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की दोस्ती हुई है. तभी से आकाश ने शिल्पा से दूरी बना ली. आकाश को इनका सुधरा रिश्ता पंसद नहीं आया. उन्होंने घर में शिल्पा और विकास की दोस्ती पर सवाल उठाए. कहा कि- इन दोनों के बीच दुश्मनी नहीं थी. टीवी के लिए ये दोनों कुछ भी कर सकते हैं. शो जीतने के लिए ये क्या-क्या कर सकते हैं पता चल गया.

BIGG BOSS: फ्रेंडशिप टेस्ट में पास हुए विकास, शिल्पा के लिए फेवरेट जैकेट की कुर्बान

वैसे आकाश के इस बर्ताव के लिए उन्हें वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान से भी डांट पड़ी थी. उन्होंने कहा, आकाश टीवी पर पूरे हफ्ते मूर्ख लगे हैं. अगर वह शिल्पा-आकाश की दोस्ती पर उंगली मजाक में उठा रहे थे तो उन्हें किसी को कॉन्फिडेंस में लेकर बोलना चाहिए था.

Advertisement
Advertisement