scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 written update: जय ने बिगाड़ा प्रतीक का गेम, विशाल से खफा तेजस्वी

बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच जंगल छोड़ घर में जाकर सुविधा का इस्तेमाल करने की सनक ने उन्हें एग्रेसिव बना दिया है. जितने भी टास्क बिग बॉस में हो रहे हैं कोई भी फेयर नहीं हो पा रहा है. पिछला टास्क प्रतीक ने अनफेयर खेला था तो वहीं हालिया टास्क में जय ने बात बिगाड़ दी.

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल, जय भानुशाली
प्रतीक सहजपाल, जय भानुशाली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जय ने टास्क में लिया प्रतीक से बदला
  • निशांत भट्ट रोते हुए आए नजर
  • तेजी को नहीं पसंद आ रहा विशाल का नेचर

बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच जंगल छोड़ घर में जाकर सुविधा का इस्तेमाल करने की सनक ने उन्हें एग्रेसिव बना दिया है. जितने भी टास्क बिग बॉस में हो रहे हैं कोई भी फेयर नहीं हो पा रहा है. पिछला टास्क प्रतीक ने अनफेयर खेला था तो वहीं हालिया टास्क में जय ने बात बिगाड़ दी. आइये जानते हैं बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में क्या क्या हुआ.

शो की प्राइज मनी से कटेगी राशि- शो में जंगलवासियों को घर के अंदर घुसने का खामियाजा भुगतना पड़ा. शो की प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कम कर दिए गए. इस फैसले से जय समेत घर के अन्य सदस्य काफी खफा नजर आए. 

प्रतीक-जय टास्क में एक-दूसरे से भिड़े- टास्क के दौरान प्रतीक और जय एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए. जिस तरह से पिछले टास्क में प्रतीक ने जय का गेम बिगाड़ा था उसी तरह से इस टास्क में जय ने प्रतीक का गेम बिगाड़ दिया. दोनों के बीच बहसबाजी भी देखने को मिली. 

Bigg Boss में इन कंटेस्टेंट्स की सेक्सुअलिटी पर उठे सवाल, हुए शॉकिंग खुलासे

निशांत अड़े कि प्रतीक खेलेंगे- निशांत भट्ट इस टास्क का संचालन कर रहे थे जो प्रतीक के अच्छे दोस्त भी हैं. निशांत चाहते थे कि प्रतीक को फेयर चांस मिले मगर निशांत के लाख मनाने के बावजूद भी जय ने प्रतीक का गेम बिगाड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

Advertisement

जय ने लिया प्रतीक से बदला, आपस में भिड़े- गेम बिगड़ने के बाद प्रतीक एक बार फिर से जय से खफा नजर आए. उन्होंने जय को बेवकूफ कहा और इस तरह से दोनों के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग शुरू हो गई.

निशांत की फेयरनेस पर उठे सवाल- इसी बीच अन्य कंटेस्टेंट को ऐसा लगा कि प्रतीक को फेयर खिलाने के चक्कर में निशांत ने बाकी घरवालों के साथ अनफेयर कर दिया और इस वजह से सभी ने एक-दूसरे का गेम बिगाड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान बिगबॉस के घर में काफी मेस देखने को मिला.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निशांत ने बनाया उमर-अफसाना को विनर- निशांत ने टास्क के अंत में अपना फैसला सुनाते हुए उमर और अफसाना को विनर घोषित किया. इससे सिंबा और अकासा काफी दुखी नजर आए. उमर और अफसाना के टास्क जीतने के बाद उनके एक्सेस अपग्रेड हो गए. अब वे मुख्य घर का इस्तेमाल कर सकेंगे. जंगल के किचन की गेस सप्लाई बंद कर दी गई है और उन्हें सिर्फ इंडक्शन में ही अब खाने की व्यवस्था करनी होगी. 

निशांत भट्ट के निकले आंसू- घर के अधिकतर सदस्यों ने जिस तरह से निशांत की फेयरनेस पर सवाल उठाए उस वजह से वे अंदर से काफी भरे हुए नजर आए. उन्होंने किचन में ही आंसू बहाने शुरू कर दिए जिसे देखकर घरवाले उन्हें सांत्वना देते नजर आए.

Advertisement

Bunty Aur Babli 2 का टीजर रिलीज, 12 साल बाद साथ दिखेंगे Saif Ali Khan-Rani Mukerji

विश्वसुंदरी से जय ने की विनती- जय का सब्र जब टूट गया तो उन्होंने विश्वसुंदरी से विनती की कि वे उन्हें घर के अंदर जाने की अनुमति दे दें. सभी को घर के अंदर जाने का हक मिलना चाहिए. ऐसे में विश्वसुंदरी ने जंगलवासियों के सामने ये शर्त रखी कि वे या तो घर के अंदर चले जाएं या तो वे 25 लाख रुपये से हाथ धो बैठें. मगर जय ने सभी जंगलवासियों संग घर में जाने का फैसला लिया. उनके इस फैसले से घर के लोग तो उतने खुश नजर नहीं आए मगर जंगलवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं था. शमिता संग तो जय की बहस भी देखने को मिली कि उन्होंने 25 लाख रुपये सिर्फ घर में आने की जिद में गंवा दिए.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तेजा को नहीं भा रहीं विशाल की हरकतें- बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच नजदीकियां देखने को मिल रही हैं. मगर तेजी को विशाल की हरकतें कुछ खास रास नहीं आ रही हैं. उन्होंने जय भानुशाली और करण कुंद्रा से विशाल और उनकी हरकतों के बारे में डिस्कशन किया.

विशाल के ह्यूमर से तेजस्वी को दिक्कत- दरअसल विशाल का ह्यूमर तेजस्वी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. इस वजह से ही वे विशाल से चिढ़ी नजर आ रही हैं. विशाल जिस तरह से बात-बात पर तेजी से गले लगते हैं वो भी उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. तेजी बस ऊपर-ऊपर से विशाल संग बॉन्डिंग बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement