scorecardresearch
 

Rakhi Sawant के पति रितेश की हरकतों से परेशान Tejasswi Prakash, बॉयफ्रेंड से की कम्पलेन

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से कहा कि उन्हें राखी सावंत के पति रितेश से काफी अनकम्फर्टेबल महसूस होता है. लेटेस्ट एपिसोड में करण और तेजस्वी बेडरूम में साथ बैठे होते हैं, इस दौरान तेजस्वी, करण को यह बताती हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी प्रकाश को नहीं रितेश पसंद
  • करण कुंद्रा से कहा- मैं अनकम्फर्टेबल महसूस करती हूं

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से कहा कि उन्हें राखी सावंत के पति रितेश से काफी अनकम्फर्टेबल महसूस होता है. लेटेस्ट एपिसोड में करण और तेजस्वी बेडरूम में साथ बैठे होते हैं, इस दौरान तेजस्वी, करण को यह बताती हैं. इसके साथ ही तेजस्वी बताती हैं कि किचन एरिया में प्रतीक सहजपाल मौजूद थे, तब उन्होंने यह बात उन्हें भी बताई थी. ऐसे में प्रतीक ने उन्हें मदद करने का वादा किया. करण कुंद्रा को रितेश के बारे में जानकर हैरानी हुई, साथ ही शॉक्ड हुए कि तेजस्वी, प्रतीक की तारीफ कर रही हैं. करण ने यह भी कहा कि उन्होंने इसके बारे में उन्हें क्यों नहीं बताया?

तेजस्वी ने कही यह बात
करण कुंद्रा ने तेजस्वी से मामला पूछा तो इसपर तेजस्वी ने कहा कि जब रितेश घर के अंदर आए थे, तब उन्हें रितेश ने अनकम्फर्टेबल महसूस कराया था. वह लगातार मेरे पास आ रहे हैं बात करते हुए और उन्होंने एक बार उनका हाथ भी पकड़ा था. यहां तक कि रितेश की बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं थी. करण को इसके बारे में सुनकर हैरानी हुई. तेजस्वी कहती हैं कि राखी और रितेश जैसे लोग संस्कृति के बारे में बात करते हैं. इसपर करण हंसते हैं इसके बाद कहते हैं कि अच्छा है कि राखी और रितेश जैसे लोगों के हाथ में हमारा भारतीय कल्चर नहीं है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तेजस्वी ने केवल रितेश पर ही नहीं, बल्कि अभिजीत पर भी कई बातें कही. अभिजीत को तेजस्वी ने होमोफोबिक और मिसॉजिनिस्ट कहा. तेजस्वी ने कहा कि मुझे अभिजीत से डर लगता है, क्योंकि वह होमोफोबिक और मिसॉजिनिस्ट हैं. इसी वजह से मैं उनसे और जीजू से दूर रहती हूं. 

Advertisement

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की केमिस्ट्री पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- फेक लव

दर्शकों को करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का लव एंगल काफी नकली लग रहा है. हालांकि, दोनों को शो में रहकर प्यार हुआ है. राखी सावंत और रितेश ने दोनों के बीच काफी आग लगाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही साथ खड़े नजर आए. हाल ही में एक एपिसोड में नेहा धूपिया नजर आई थीं, इस दौरान भी राखी और रितेश ने दोनों के रिलेशनशिप पर कई सवाल उठाए थे. 

 

Advertisement
Advertisement