scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की केमिस्ट्री पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- फेक लव

बिग बॉस में हर साल कई जोड़ियां अपनी मोहब्बत से दर्शकों का दिल जीत लेती है. लेकिन इस बार सीन थोड़ा उल्टा है. मेकर्स की लाख कोशिशों के बावजूद लोगों को करण और तेजस्वी का रोमांस पसंद नहीं आ रहा.

Advertisement
X
Tejaswi Prakash and Karan Kundra
Tejaswi Prakash and Karan Kundra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण ने तेजस्वी को क्यों पहनाया ब्रेसलेट?
  • सच में तेजस्वी को चाहने लगे हैं करण?
  • बिग बॉस को लेकर गुस्से में फैंस

Bigg Boss 15: टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इन दिनों शो करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा में है. बिग बॉस के घर में ये दोनों ही टीवी स्टार कंटेस्टेंट के तौर पर आए थे. पर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी है, जो दर्शकों को नकली लग रही है. 

क्यों उठ रहे हैं करण और तेजस्वी के रिश्ते पर सवाल?
बिग बॉस में हर साल कई जोड़ियां अपनी मोहब्बत से दर्शकों का दिल जीत लेती है, लेकिन इस बार सीन थोड़ा उल्टा है. मेकर्स की लाख कोशिशों के बावजूद लोगों को करण और तेजस्वी का रोमांस पसंद नहीं आ रहा. हाल ही के एपिसोड में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश को एक ब्रेसलेट देते हुए दिखाई देते हैं. ये ब्रेसलेट करण ने राकेश बापट से मांगा था.

Aryan आया घर, काम पर लौटे Shah Rukh Khan, ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
 

कलर्स के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि करण, तेजस्वी को ब्रेसलेट पहनते हुए काफी कंफ्यूज दिखते हैं. तभी तेजस्वी उनसे कहती हैं कि 'अगर गले में पहनायेगा, तो ज्यादा रोमांटिक दिखेगा.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ट्रोल हो रहे करण-तेजस्वी

वीडियो में करण और तेजस्वी की केमेस्ट्री लोगों को काफी फेक लगी रही है. ऐसा लग रहा है कि शो के मेकर्स जबरदस्ती टीआरपी के लिए दोनों को साथ दिखना चाहते हैं. वीडियो देखने के बाद शो के फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिये अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. उनके रिश्ते को फेक और बोरिंग बताया है. यूजर्स ने मेकर्स पर उनका लव एंगल दर्शकों पर थोंपने का आरोप लगाया है.

Advertisement

Virat-Anushka की बेटी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, फरहान ने की Mumbai Police की तारीफ
 

Bigg Boss फैंस आप बताओ आपको करण और तेजस्वी की जोड़ी साथ में कैसी दिखती है? क्या सच में इनके बीच में असली प्यार पनप रहा है या फिर सब शो की खातिर हो रहा है?

Advertisement
Advertisement