इस हफ्ते शनिवार के एपिसोड में सलमान खान को मिसिंग देखकर उनके फैंस थोड़े निराश हो गए थे. लेकिन रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने अपनी एंट्री से एक बार फिर धमाल मचाया. इस बार सलमान ने घर के लड़कों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें लड़कियों से बात करने की तमीज सिखाई. वहीं, बीते एपिसोड में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- सलमान ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद
12 दिसंबर को बिग बॉस विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी थी. इस खास मौके पर सलमान ने बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत सिद्धार्थ को याद करते हुए की.
- शमिता-तेजस्वी से इंप्रेस हैं सलमान
सलमान खान ने रविवार के एपिसोड में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश की काफी तारीफ की. सलमान ने कहा कि शमिता और तेजस्वी शो की शुरुआत से ही अपने रिश्ते बखूबी ईमानदारी से निभा रही हैं और हर वक्त उनका साथ भी देती हैं.
- सलमान ने करण की लगाई क्लास
तेजस्वी पर पाबंदी लगाने और दूसरे कंटेस्टेंट्स संग रिश्ता बनाने से रोकने के लिए सलमान खान ने करण कुद्रा की जमकर क्लास लगाई. सलमान के निशाने पर सबसे ज्यादा करण ही रहे. सलमान ने कहा कि इस तरह के बिहेवियर से वो तेजस्वी की लाइफ खराब कर देंगे.
बाबिल खान को मां सुतापा ने कहा- 'तुम्हें Irrfan के मुकाम तक पहुंचने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी'
चार साल बाद TV पर होगा 'बिदाई' एक्टर Angad Hasija का दमदार कमबैक
- सलमान ने उमर को सिखाई बात करने की तमीज
उमर रियाज की फैन फॉलोइंग भले ही आसमान छू रही है, लेकिन वो शो में अक्सर की हर किसी से बदतमीजी से बात करते हुए नजर आते हैं. सलमान ने उमर को वॉर्न किया कि वो बदतमीजी से बात करना बंद कर दें वर्ना फिर वो उन्हें अलग तरीके से समझाएंगे.
- शमिता का साथ न देने पर सलमान ने राजीव का लगाई फटकार
राजीव शो में अपनी बहन शमिता के खिलाफ ही गेम खेलते हुए नजर आते हैं और हार जाने पर उन्हीं से लड़ते हैं. इस बात को लेकर सलमान ने राजीव को फटकारा और कहा कि शमिता ने हमेशा बहन होने का फर्ज निभाया है लेकिन वो कभी भाई बनकर उनका साथ नहीं दे पाए.
- आयुष्मान खुरामा-वाणी कपूर ने कंटेस्टेंट्स से कराया टास्क
बीते दिन के एपिसोड में आयुष्मान खुरामा-वाणी कपूर को भी देखा गया. दोनों शो में अपनी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को प्रमोट करने पहुंचे थे. दोनों ने कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क करवाया.