scorecardresearch
 

Bigg Boss 14 फेम निशांत सिंह मलकानी हुए कोरोना पॉजिटिव, बताया कैसी है तबीयत

कोरोना का कहर सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स पर ही नहीं है बल्कि टीवी की दुनिया के सितारे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे और गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा फेम निशांत मलकानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. हालिया इंटरव्यू में निशांत ने इस बारे में वार्तालाप भी की.

Advertisement
X
निशांत सिंह मलकानी
निशांत सिंह मलकानी

कोरोना का कहर सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स पर ही नहीं है बल्कि टीवी की दुनिया के सितारे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे और गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा फेम निशांत मलकानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. हालिया इंटरव्यू में निशांत ने इस बारे में वार्तालाप भी की.

आजतक से खास बातचीत में निशांत ने बताया "जी हां मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और होम क्वारनटीन होकर इलाज करवा रहा हूं. मुझमें कोरोना के लक्षण बहुत ही माइल्ड हैं और ज्यादा तकलीफ नहीं हो रही है. एक्चुअली में मैं शूट के चलते कहीं बाहर ट्रेवल करने वाला था और उसी सिलसिले में मेरा कोरोना का टेस्ट हुआ तो मेरा रिजल्ट पॉजिटिव निकल है. थैंकगॉड कि मैंने ट्रेवल नहीं किया उससे पहले ही पता चल गया. हालांकि मुझे कुछ दिन से वीकनेस लग रही थी लेकिन मुझे लगा नींद न पूरी होने की वजह से हो रहा होगा. लेकिन फिर जब टेस्ट करवाया तो पॉजिटिव निकला."

फैमिली मेंबर की देखरेख में गुड्डन के एजे

आगे निशांत ने कहा "मेरा एक फैमिली मेंबर मेरे साथ है वो खासतौर पर मेरी देखभाल करने के लिए आया है. वो मेरा ख्याल रख रही है और मुझे यकीन है कि मैं बहुत जल्द ठीक होकर वापस काम पर आऊंगा." बता दें कि इससे पहले निशांत की सीरियल गुड्डन में को स्टार रह चुकी कनिका मान को भी कोरोना हुआ था लेकिन अब वे कोरोना से जंग जीत चुकी है और उम्मीद है कि जल्द निशांत भी ठीक होकर फिर एक बार अपने फैन्स को एंटरटेन करने को तैयार हो जाएंगे. गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में वे एजे (अक्षत जिंदल) के लीड रोल में नजर आते हैं. 

Advertisement

सुमित व्यास को भी हुआ कोरोना

बता दें कि कोरोना का खौफ तो देशभर में देखने को मिल ही रहा है मगर कई सारे स्टार्स ठीक भी हो रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं दूसरी तरफ एक्टर सुमित व्यास और सोनू सूद को भी कोरोना हो गया है. 


 

Advertisement
Advertisement