scorecardresearch
 

बरखा बिष्ट हो रही हैं 'नामकरण' से बाहर? जानिए क्या कहना है उनका

कहानी के मुताबिक आशा यानी बरखा को उसकी सास दया मारना चाहती है जिसके लिए वो आशा के एक्सीडेंट प्लान करती हैं.

Advertisement
X
नामकरण में आशा का किरदार निभा रही हैं बरखा बिष्ट
नामकरण में आशा का किरदार निभा रही हैं बरखा बिष्ट

सीरियल 'नामकरण' में आशा का किरदार निभा रहीं बरखा बिष्ट सीरियल छोड़ सकती हैं. खबरों की मानें तो सीरियल में अवनी की मां का किरदार निभा रही बरखा की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. जिसके बाद कहानी में उनका रोल खत्म हो जाएगा. कहानी के मुताबिक आशा को उसकी सास दया मारना चाहती है जिसके लिए वो उनका एक्सीडेंट का प्लान बनाती हैं.

प्रियंका जग्गा ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे, बिग बॉस और सलमान पर बरसीं

लेकिन ये एक अफवाह साबित हुई. टेलीचक्कर डॉट कॉम से बात करते हुए बरखा ने कहा है कि, 'मुझे नहीं पता की ये अफवाहें कहा से आते हैं. मैं फिलहाल शो के लिए शूट कर रही हूं और इसे जारी रखूंगी. अगर कहानी में कुछ ऐसा मोड़ आता है की आशा का किरदार खत्म होना है तो आपको पता ही है की एक्टर्स को ऐसी बातों की खबर सबसे आखिर में होती है.'

Advertisement

करण मेहरा-निशा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान?

Advertisement
Advertisement