scorecardresearch
 

सीरियल 'मीत' में दिखेगा आशी सिंह का नया अवतार, लड़के के गेटअप में आएंगी नजर

लुक के बारे में आशी ने बताया- ये पहली बार है जब मैंने अपना पूरा लुक चेंज किया है. थोड़ा अलग सा लग रहा है क्योंकि पहले कभी मैंने ऐसा लुक रखा नहीं है. इस लुक के लिए मेहनत भी बहुत लगी है. 1 महीने तक मेरे लुक टेस्ट हुए हैं और काफी ट्रायल्स भी हुए हैं.

Advertisement
X
आशी सिंह
आशी सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए शो मीत में दिखेंगी आशी सिंह
  • अपने लुक के बारे में आशी का खुलासा
  • 1 महीने तक हुआ था लुक टेस्ट

ये उन दिनों की बात है और अलादीन जैसे शोज में दर्शकों को एंटरटेन करने वाली आशी सिंह बहुत जल्द एक अलग अंदाज में नजर आएंगी. वो भी एक नए शो के साथ, जिसका नाम है मीत. इसमें आशी का लुक है बिल्कुल नया. उन्होंने अपनाया है लड़के का अवतार.

अपने रोल पर क्या बोलीं आशी सिंह?

आजतक से Exclusive बातचीत में आशी ने अपने शो और अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा- मेरा किरदार इस शो में बहुत ही अलग है. लुक बहुत टॉम बॉय है लेकिन असल में वो टॉम बॉय नहीं है. वो बहुत ही स्वीट और अच्छी लड़की है और वो लड़के लड़की में फर्क नहीं करती. उसके लिए उस लुक में रहना सहज है. इसलिए वो इस लुक में रहती है. लेकिन उसको लड़का बनने का कोई शौक नहीं है उसे लड़की ही रहना है.


लुक के बारे में आशी ने बताया- ये पहली बार है जब मैंने अपना पूरा लुक चेंज किया है. थोड़ा अलग सा लग रहा है क्योंकि पहले कभी मैंने ऐसा लुक रखा नहीं है. इस लुक के लिए मेहनत भी बहुत लगी है. 1 महीने तक मेरे लुक टेस्ट हुए हैं और काफी ट्रायल्स भी हुए हैं.

Advertisement

'मुझे पोर्न एक्ट्रेस समझते थे घरवाले, 2 साल चला टॉर्चर, घर से पड़ा भागना' बिग बॉस कंटेंस्टेंट उर्फी का खुलासा
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashi singh (@i_ashisinghh)

आशी ने कहा- मैं बहुत एक्साइटेड हूं लेकिन साथ ही नर्वस भी हूं. क्योंकि प्रोमो आउट हुआ है और बहुत जल्द शो भी ऑनएयर हो जायेगा. ये करैक्टर बहुत ही एक्सपेरिमेंटल है तो इस बारे में यही कहूंगी कि कहीं न कहीं एक डर रहता है मैं लोगों के रिएक्शन का वेट कर रही हूँ. मैंने कुछ नया अपनाया है और मुझे पता नहीं वो कैसा दिख रहा है और लोग उसे कितना पसंद करेंगे .

खतरों के खिलाड़ी: कॉकरोच के बाद अब गहरा पानी, स्टंट के लिए दोस्त बन गए राहुल वैद्य-अभिनव शुक्ला
 

''मैं तो ये नयापन बहुत ही ज्यादा एन्जॉय कर रही हूं. साथ ही सेट पर शूटिंग के दौरान हम एन्जॉय करते हैं. मेरी शो में दादी और बहन के साथ बहुत अच्छी बोन्डिंग हो गयी है अब तक मैंने उन्हीं के साथ शूटिंग की है. फैन्स को यही कहूंगी कि मेरे इस किरदार को उतना ही प्यार देना जितना प्यार आपने मेरे पिछले किरदारों को दिया है. अभी फिलहाल मैं कोई और प्रोजेक्ट नहीं ले रही हूं क्योंकि मेरा पूरा फोकस इस शो पर ही है.

 

Advertisement
Advertisement