scorecardresearch
 

इंडियन आइडल: 'आपकी सिंगिंग लता मंगेशकर की याद दिलाती है', कंटेस्टेंट को सुनकर बोले जावेद अख्तर

इंडियन आइडल 12 की प्रतियोगी अरुणिता को आगामी सप्ताह के एपिसोड में जावेद अख्तर के साथ-साथ किसी और से भी काफी तारीफ मिलेगी. लोकप्रिय बॉलीवुड गीतकार उनकी प्रशंसा करेंगे और साझा करेंगे कि उनकी सिंगिंग ने उन्हें लता मंगेशकर की याद दिला दी.

Advertisement
X
अरुणिता-जावेद अख्तर
अरुणिता-जावेद अख्तर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंगिंग से अरुणिता ने किया जावेद अख्तर को इंप्रेस
  • सवाई के एल‍िमिनेशन पर नव्या ने शेयर किया था पोस्ट

इंडियन आइडल 12 की प्रतियोगी अरुणिता को आगामी सप्ताह के एपिसोड में जावेद अख्तर के साथ-साथ किसी और से भी काफी तारीफ मिलेगी. लोकप्रिय बॉलीवुड गीतकार उनकी प्रशंसा करेंगे और साझा करेंगे कि उनकी सिंगिंग ने उन्हें लता मंगेशकर की याद दिला दी.

सिंगिंग से अरुणिता जीतेंगी जावेद अख्तर का दिल

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 सभी का पसंदीदा शो में से है. दर्शक इस शो और कंटेस्टेंट्स को खूब प्यार देते हैं. अब सोनी टीवी चैनल की ओर से एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें जावेद अख्तर सभी परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाते मेहमान के तौर पर नजर आ रहे हैं. जब अरुणिता की बारी आती है और वह एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म का 'तेरे लिए' सॉन्ग गाती हैं, तो उनके द्वारा गया हुआ यह सॉन्ग सभी को काफी खुश कर देता है. अंत में जावेद अख्तर उसकी प्रशंसा करते भी नजर आ रहे हैं.  

शो के पिछले वीकेंड एपिसोड में सवाई भट्ट का शो से बेघर होना देखा गया. यह कुछ ऐसा था जिसकी ज्यादातर दर्शकों को उम्मीद नहीं थी. अमिताभ बच्चन की नातिन, नव्या नवेली नंदा सहित कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की.

Advertisement

क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज

नव्या नवेली नंदा ने शेयर किया था पोस्ट 
सवाई के एलिमिनेशन से नव्या का दिल टूट गया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सवाई की फोटो शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने रोती हुई इमोजी और टूटे हुए दिल का इमोटीकॉन भी शेयर किया था. साथ ही सवाई को आगे के लिए प्रोत्साह‍ित किया था. उन्होंने पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा- 'गाते रहो चमकते रहो.'

टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम

भले ही शो को नए सीजन के दौरान आलोचना का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह अभी भी टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement