scorecardresearch
 

अनुज ने अनुपमा से मांगा तलाक, शो देखकर गुस्साए फैंस, पूछा- कहानी बची नहीं क्या?

घर हो या सोशल मीडिया, हर जगह अनुपमा की चर्चा होती रहती है. शो का लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद लोगों का दिमाग खराब हो चुका है. बेटी से दूर होने के गम में अनुज (गौरव खन्ना) ने अनुपमा (रुपाली गांगुली) से तलाक मांगा है.

Advertisement
X
अनुपमा
अनुपमा

अनुपमा... अनुपमा... अनुपमा.... अगर आप टेलीविजन सीरियल्स के फैन हैं, तो इस सीरियल की चर्चा जरूर सुनी होगी. अनुपमा 2020 में ऑनएयर हुआ था. दो साल पहले जब ये सीरियल आया, तो लगा कि कुछ नया देखने को मिलेगा. पर जैसे-जैसे वक्त बीता शो की कहानी में नए और दिलचस्प मोड़ आने लगे. वो समय भी आ चुका है जब अनुपमा लगातार आंसुओं की गंगा बहाए जा रही है. शो देखने वालों के दिलो में तूफान तब आया, जब उन्होंने अनुज को अनुपमा से तलाक मांगते देखा. चलिए मिलकर अनुपमा का दर्द बांटते हैं. 

अनुज ने अनुपमा से मांगा तलाक 
घर हो या सोशल मीडिया, हर जगह अनुपमा की चर्चा होती रहती है. शो का लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद लोगों का दिमाग खराब हो चुका है. बेटी से दूर होने के गम में अनुज (गौरव खन्ना) ने अनुपमा (रुपाली गांगुली) से तलाक मांगा है. अनुज, अनुपमा से कहता है कि तुम तीन बच्चों की मां हो. उन्हें कोई दिक्कत होती है, तो तुम दौड़ कर उनके पास जाती हो. पर जब मेरी बेटी जा रही थी, तो तुमने क्यों नहीं रोका. 

अनुज के दिल में बेटी से दूर होने का दर्द है. गुस्से में वो अनुपमा से कह देता है कि अब उसे तलाक चाहिए. अनुपमा के साथ रहकर उसका दम घुट रहा है. 

कहानी देखकर पक गए दर्शक
प्रोमो में अनुज और अनुपमा की बात सुनने के बाद दर्शकों का दिमाग चकरा गया है. दर्शकों का कहना है कि अनुपमा को थोड़ा अपना सम्मान रखना चाहिए. कई लोग कह रहे हैं कि तलाक ही लेना था, तो फिर शादी क्यों की. शो को लेकर कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि बेचारी अनुपमा कितनी बार अपनी नई जिंदगी शुरू करेगी. दर्शक सीरियल की कहानी पर सवाल उठ रहे हैं. 

Advertisement

हर जगह इसी बात की चर्चा हो रही है कि आखिर अनुपमा के मेकर्स के पास कुछ नया दिखाने को नहीं बचा है क्या? घूम फिर कर कहानी पति, बच्चा और तलाक पर आ जाती है. शो के दर्शकों की बात भी जायज है. आखिर वो भी कब तक एक ही शो में सिर्फ शादी, तलाक और रोना देखेंगे.  

 

Advertisement
Advertisement